A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

बालोद नगर के स्तंभ चौक के आसपास चल रहे तीन पैथोलॉजी है अवैध, कार्रवाई की मांग को लेकर जागरूक नागरिकों ने की सीएमएचओ से शिकायत

बालोद। बालोद नगर के जय स्तंभ चौक के आसपास तीन पैथोलॉजी संचालित हैं। जिन पर अवैध तरीके से संचालन होने का आरोप बालोद नगर के जागरूक नागरिकों ने लगाया है। इस अवसर पर अपनी जागरूकता दिखाते हुए सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के आधार पर नगर के उमेश कुमार सेन, रोहित साहू, महेंद्र सोनवानी आदि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोद को शिकायती पत्र देकर ऐसे अवैध संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में जागरूक नागरिकों ने बताया कि विभाग से बिना किसी अनुमति के बेखौफ जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उक्त पैथोलॉजी संचालित हो रहे हैं ।जय स्तंभ चौक के पास तीन पैथोलॉजी संचालित है ।जिनका पंजीयन भी नहीं हुआ है। इसी तरह गंजपारा स्थित एक कोंपलेक्स परिसर में भी अवैध रूप से जांच केंद्र संचालित है। इसी तरह दल्ली रोड पर भी एक केंद्र अवैध है। ऐसे संचालकों के पास कोई लीगल पेपर भी नहीं है। कई वर्षों से ऐसे केंद्र चल रहे हैं शासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ऐसे संचालकों के हौसले बुलंद है ।इससे विभाग की संलिप्तता भी सामने आती है कि क्यों ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं की जाती है। ज्ञात हो कि उक्त जागरूक लोगों द्वारा पूर्व में ही सूचना का अधिकार के तहत बालोद जिला सहित जिला मुख्यालय में संचालित हो रहे पैथोलॉजी सेंटर सहित प्राइवेट अस्पतालों और क्लिनिक को लेकर जानकारी हासिल की थी। जिसमें गिनती के ही विधिवत्त संचालित केंद्रों के नाम सामने आए थे। बालोद शहर में अवैध रूप से 4 से 5 पैथोलॉजी सेंटर चलने को लेकर शिकायत करते हुए जल्द कार्रवाई की मांग उक्त लोगों ने की है

You cannot copy content of this page