शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में आयोजित किया गया मतदाता जागरूकता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता
बालोद। शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय में चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अपने कल्पनाशीलता को रंगो के द्वारा पेपर पर उकेरा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं के अभिव्यक्ति की सराहना की। श्री आर.पी. निषाद, सहायक प्राध्यापक, अंग्रेजी के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में बी.एस-सी. भाग – तीन की छात्रा कु. अंजली दुधकौरव प्रथम स्थान पर रहीं तथा द्वितीय स्थान पर कु.महिमा बी.ए.भाग -तीन तथा झमेन्द्र बी.एस-सी.भाग – तीन सम्मिलित रूप से रहे।