सेक्टर स्तरीय महिला/पुरुष बेटमिंटन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सेक्टर स्तरीय महिला/पुरुष बेटमिंटन प्रतियोगिता शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव द्वारा 21/09/23 व 22/09/23 तक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजनांदगांव,कवर्धा, खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं मानपुर मोहला अ.चौकी जिलो से पुरुष वर्ग के 12 टीम और महिला वर्ग से 12 टीम उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता का उदघाटन संस्था के प्राचार्य डॉ. के.एल. टांडेकर जी के करकमलो द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से फाइनल मैच कवर्धा व डोंगरगढ़ के मध्य हुआ। जिसमें कवर्धा विजयी रही। महिला वर्ग से फाइनल मैच शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव व डोंगरगढ़ के मध्य खेला गया ।
जिसमें दिग्विजय महाविद्यालय विजयी रही। प्रतियोगिता के निर्णायक श्री हेमंत पांडे, श्री संजय लिचड़े, महाविद्यालय के भूतपूर्व खिलाड़ी शौर्य मिश्रा, अंशुमन, श्री मनीष पांडे थे।
इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री पी.के. हरी सर, श्री परेश वर्मा, श्रीमति डॉ. नीता नायर मैंम, डॉक्टर एन. एल. नंदेश्वर, श्रीमती अनीता महेश्वर, श्री मोरध्वज सोनवानी, श्री खेलन मोहले, डॉ. अनीता महेश्वरी, श्रीमती के.एल. दामले, डॉ. डी.पी. कुर्रे, श्री दीपक परगनिया, श्री रामू पाठिल एवं जिले भर के प्रभारी सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे। यह जानकारी दिग्विजय महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी श्री अरुण चौधरी द्वारा दिया गया।