किल्लेकोडा स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन

डौंडीलोहारा। वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल किल्लेकोडा में शासन के आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण में तथा घनश्याम पटेल व्याख्याता व डॉक्टर बी .एल .साहसी व्याख्याता के निर्देशन में संपन्न हुआ ।

प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया जिसका उद्देश्यघर ,परिवार ,समाज, राज्य व देश तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सके और दिव्तीय दिवस वाय.एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता तथा जे.पी. बांधव व्याख्याता द्वारा हाथ धुलाई कैसे किया जाता है? उनके द्वारा 07 प्रकार से हाथ धोकर बताये गये इसी बीच एस. एम. सी. तथा एस.एम.डी.सी के तहत स्वच्छता निरीक्षण व नल जल आपूर्ति तथा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की समीक्षा की गई। तथा अनुपयोगी सामानों को हटाया गया। चतुर्थ एवं पंचम दिवस विद्यालय के आसपास के शौचायलयों अपशिष्ट पदार्थ के प्रबंध जल संरक्षण व जल शक्ति अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने संबंधी बातें बताई गई। षष्टम दिवस सी.जी. पटेल
व्याख्याता के द्वारा प्लास्टिक एवं जल संरक्षण के उपयोग को समाप्त कर जल, थल ,वायु प्रदूषण से कैसे बचे पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर हेमेंद्र साहू व्याख्याता तथा त्रिजला ठाकुर मैडम ने प्रकाश डालते हुए कहाकि -पानी की प्राकृतिक स्रोतों की रक्षा, प्रतिदिन कम से कम 1 लीटर पानी बचाने व जल की बर्बादी से संबंधित सलाह दी गई ।सप्तम एवं अष्टम दिवस परिसर की स्वच्छता तथा शौचालय के उपयोग के संबंध में जी पटेल ने विस्तृत जानकारी दी तथा छात्र-छात्राओं के लिए निबंधलेखन ,भाषण, पेंटिंग ,कविता व नारा लेखन संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नवम दिवस पर डॉक्टर साहसी ने बताया कि- खाना खाने के पहले हाथ क्यों साफ किया जाता है? व दिव्यांग छात्रों के लिए पेयजल और शौचालय संबंधी सुविधा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया ।ग्यारहवां दिवस श्रवण यादव क्लर्क ने प्रकाश डालते हुए कहा कि- हम अपने आपको को शारिरिक व मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रख सकते हैं? पर प्रकाश डाला गया। 12 वां दिवस स्वच्छता से संबंधित रैली ,प्रश्नोत्तरी व फोटोग्राफी का कार्य संपन्न हुआ। जो कि जे.पी. बांधव व्याख्याता सी. जी पटेल व्याख्याता के निर्देशन में हुआ ।13वां व 14 दिवस प्राचार्य के संरक्षण में स्थानीय लोगों की जागरूकता के लिए बाल संसद का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य महोदय जी ने स्वच्छ व स्वस्थ्य कैसे रहे के संबंध में बताया गया।अंतिम दिवस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं तथा उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले सभी शिक्षकों को प्राचार्य मुखर्जी व वाय. एस .मरकाम सर द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। तथा इसका संदेश जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई। अंत में आभार प्रदर्शन जी पटेल व्याख्याता ने किया।

You cannot copy content of this page