भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा , ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड भी बनाएंगे भाजपाई
बालोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के अंतर्गत सभी 9 मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाडा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला बालोद द्वारा वर्चुअल बैठक रखी गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्य योजना तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों एवं नीतियों में गरीब कल्याण तथा सेवा सर्वोपरि है। हम सभी कार्यकर्ता समाज जन के साथ मिलकर अनेक सेवा के कार्य करते रहे हैं। मोदी जी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्य समिति बनाई गई है ।जिसमें जिला मंत्री संजय दुबे, पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन जैन एवं प्रचार प्रसार जिला मंत्री राजीव शर्मा नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं युवा मोर्चा के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा आयुष्मान भव योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना को लांच किया गया है। जिसके अंतर्गत भाजपा के कार्यकर्ता मंडल स्तर पर आयुष्मान एप से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाएंगे एवं आयुष्मान भव योजना के अंतर्गत क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं को लोगों तक ले जाकर आयुष्मान भव कैंपेनिंग के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी ने 18 तरह के शिल्प व कर्मकार लोहार, मोची ,धोबी, बढाई जैसे कार्यों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण स्वयं की व्यवसाय हेतु 5% वार्षिक दर एवं अनुदान के माध्यम से कर्मकारों के कार्य में कुशलता लाते हुए स्वयं के व्यवसाय हेतु केंद्रीय स्तर पर 13000 करोड रुपए बजट में शामिल किए हैं। जिन्हें भाजपा कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रखा जाएगा। 25 सितंबर के पश्चात बुथ सशक्तिकरण के दूसरे चरण का कार्य कार्यकर्ता करेंगे। वही अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोहल्ले में संपर्क कर केंद्र सरकार की योजना एवं उनके उत्थान के लिए मोदी सरकार द्वारा किया जा रहे कार्यों को जन जन तक पहुंचाएंगे।,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। वृक्षारोपण कर पौधा रोपण एवं संवर्धन का कार्य भी किया जाएगा। 2 अक्टूबर को वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम भी किया जाएगा। इन समस्त कार्यक्रमों में भाजपा के प्रदेश, जिला, मंडल ,सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं प्रकल्पों के सामूहिक प्रयास से सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम किया जाएगा।