परसोदा में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती पूजा अर्चना में जुटे लोग , मायके आई बेटियों को सामूहिक करू भात खिलाकर बेटियों का किया सम्मान, रामधुनी का हुआ आयोजन

बालोद ।ब्लाक के ग्राम पुराना पारा परसोदा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवम् कंस्ट्रक्शन व विश्वकर्मा पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विश्वकर्मा जयंती मनाई।

सांस्कृतिक कला मंच में विश्वकर्मा पूजा किया गया। जिसमें सभी वाहन मालिक व चालक अपनी-अपनी वाहनों को एक जगह इकट्ठा कर महाराज श्री बसंत पांडेय जी के द्वारा सभी वाहनों को विश्वकर्मा जी के शैल्यचित्र का पूरा विधि विधान से पूजा हवन किया गया।

तत्पश्चात आयोजन समिति के तत्वाधान में जय मां अम्बे बाल गोपाल रामधुनी मंडली बिरेतरा की प्रस्तुति हुई।


रात्रिकालीन में ग्राम विकास समिति व आयोजन समिति के द्वारा सामुहिक करू भात का आयोजन किया गया।

तीजा आई तुकेश्वरी गजेंद्र (शिक्षिका) ने बताया आज हम सब बहने करू भात खाकर हरितालिका व्रत करेंगे। प्राचीन मान्यता है कि तीज के दिन माता पार्वती ने शिव को प्राप्त करने के लिए तीजा के दिन निर्जला और निराहार रहकर घनघोर तप किया था। भगवान शंकर पार्वती से प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें अपने जीवन में पत्नी के रूप में स्थान देते हैं।

कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर की कामना के लिए उपवास रखती हैं।

आयोजन में लगभग 900 कि संख्या में माताओं बहनों को सामूहिक करू भात खिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन धमेंद्र साहू व अश्वनी सिन्हा ने किया।

संपूर्ण कार्यक्रम में शिवम् कंस्ट्रक्शन व विश्वकर्मा पूजा समिति के सदस्य भागवत साहू, शम्मी सिन्हा, भुवन साहू, मोनू यादव, नीलकमल गंगेश्वर, शत्रुघन मरकाम गोलू साहू, छबेस्वर साहू,

मनीष ठाकुर, बबला साहू के साथ ग्राम विकास समिति के दीपक यादव, बसंत साहू, टेंगन मरकाम, परमा यादव, रधवा मंडावी, शिवा यादव, पुनीत यादव के साथ समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे हैं।

You cannot copy content of this page