प्यासे राहगीरों को मिलेगी ठंडी जल मंडी चौक में खुला प्याऊ घर

तखतपुर।
जरूरतमंद लोगों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने मे अपनी अलग पहचान रखने वाली सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पिछले साल की भांति इस बार भी मंडी चौक तखतपुर में निःशुल्क शीतल प्याऊ सेवा शुरू की है। सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि अप्रैल के महीने में धरती तप रही है। राहगीर मंडी चौक में पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं, सड़क पर चल रहे राहगीरों का गला सूख जाता हैं। ऐसे में उन्हें ठंडा पानी मिल जाए तो यह उसके लिए अमृत से कम नहीं होगा। इसलिए मंडी चौक पर फ्री जल सेवा शुरू किए हैं। यहां ठंडी पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे ऑटो यात्री बसों सहित नगर में आने वाले ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से घनश्याम श्रीवास, मनोज कश्यप नारायण प्रसाद पाली समिति के संचालक कैलाश धुरी,संदीप यादव शिवदास मानिकपूरी आकाश यादव आकाश ठाकुर भरत यादव जितेन्द्र कश्यप,भरत ठाकुर दीप रजक करन श्रीवास युवराज़ श्रीवास ओमप्रकाश जायसवाल दीप जेण्ड्स पार्लर के संचालक दीपकमल श्रीवास दर्जनों युवा उपस्थित रहे.!

You cannot copy content of this page