जिला मुख्यालय स्थित सी-मार्ट में खाद्य सामग्रीएवं अन्य उत्पादों की खरीदी पर भारी छूट
बालोद।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिसर में संचालित सी-मार्ट में अक्षय तृतीया के अवसर पर खाद्य सामग्रियों एवं अन्य उत्पादों की खरीदी पर छूट दी जा रही है। महाप्रबंध जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 12 लीटर का कूकर जिसकी कीमत 1200 रुपये है, उसे 1000 रुपये में दिया जा रहा है। इसी प्रकार 32 इंच स्मार्ट टीवी 7500 रुपये में, स्टील धमेला 120 रुपये नग, अरहर दाल 70 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो, नारियल 16 रुपये नग, आलू 16 रुपये प्रति किलो, प्याज 14 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है। इसके अलावा बर्तन, पंखे, एवं अन्य सामग्रियों पर भी छूट दी जा रही है।