पशुपालकों के खाते में 14 लाख 33 हजार 444 रुपये की राशि का किया गया अंतरण

बालोद।
राज्य शासन के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत बालोद जिले के 380 गौठानों के 2021 पशुपालकों द्वारा बिक्री किए गए 07 लाख 16 हजार 722 किलोग्राम गोबर के लिए उनके खाते में कुल 14 लाख 33 हजार 444 रुपये की राशि का अंतरण किया गया। यह राशि 01 से 15 अपै्रल तक 15 दिनों की अवधि में पशुपालकों द्वारा गोबर बिक्री करने पर उनके खाते में अंतरित की गई है। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि वर्तमान में बालोद जिले में 233 गौठान स्वालंबी बन गई है। जो शासन से राशि मांग किए बिना गोबर क्रय कर रही है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले में योजना प्रारंभ से अब तक 01 लाख 56 हजार 738 क्विंटल कम्पोस्ट उत्पादन कर अब तक कुल 01 लाख 20 हजार 357 क्विंटल कम्पोस्ट विक्रय किया जा चुका है।

You cannot copy content of this page