नेशनल लोक अदालत 13 मई को, तैयारी के लिए हुए बैठक
बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार दिनांक 13.05. 2023 को जिला न्यायालय बालोद एवं तहसील स्थित व्यवहार न्यायालय गुंडरदेही , दल्ली राजहरा एवं डौंडीलोहारा में तथा बालोद जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु नेशनल लोक अदालत आयोजित की जा रही है। उक्त तिथि को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में दिनांक 20. 4 .2023 को जिला न्यायालय बालोद में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद डॉ . प्रज्ञा पचौरी एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालोद श्रीमती सरोज नंददास द्वारा मोटर दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में पैनल अधिवक्ताओं तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों /अधिवक्ता के साथ मीटिंग आयोजित की गई और 13 .05. 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण में सहयोग किए जाने की अपील की गई । जिस किसी भी पक्षकार का जिला न्यायालय बालोद ,व्यवहार न्यायालय गुंडरदेही,दल्ली राजहरा एवं डौंडीलोहारा में एवं बालोद जिले के किसी भी राजस्व न्यायालय में मामला लंबित हो तो संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में मामलों का निराकरण कराया जा सकता है।