भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह के कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव निषाद
गुंडरदेही। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह के कार्यक्रम में शामिल हुए।
दोपहर 1 बजे ग्राम घीना और दोपहर 2 बजे ग्राम मुड़िया में आयोजित भागवत ज्ञान सप्ताह के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पूजा-अर्चना की।
साथ ही क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। भागवत कथावाचक से आशीर्वाद लिया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि भागवत कथा सुनने से घर-परिवार में शांति की अनुभूति होती है। भगवान श्री कृष्ण सबको शुभ आशीष प्रदान करें, सभी तरक्की करें और सबके जीवन में खुशहाली आए।