’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु कलेक्टर ने की विकासखंडवार समीक्षा

जिले में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का
निर्माण कार्य 25 मार्च तक पूरा कराए: कलेक्टर श्री शर्मा

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बालोद ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में बारी-बारी से विभागवार योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित की जा रहे समाधान तुंहर दुआर शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने शेष बचे हुए ग्राम पंचायतो में समाधान तुंहर दुआर शिविर के आयोजन के संबंध में जानकारी ली तथा शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली तथा 25 मार्च तक रीपा के निर्माण कार्र्यों को अनिवार्य रूप से पूरा कराने के निर्देश सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति की दैनिक जानकारी देने हेतु जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले में शाला मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयावधि में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा की जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को गरम भोजन, कुपोषित बच्चो को अंडा वितरण तथा आयरन सिरप, अल्बेंडाजोल दिए जाने की जानकारी ली तथा महिला एवं बाल विकास के अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गोधन न्याय योजना के विभिन्न संकेतकांे जैसे स्वीकृत गोठान के विरुद्ध पूर्ण गोठान, सक्रिय गोबर विक्रेताओं की संख्या, गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन बढ़ाने हेतु निर्देशित किए। उन्होंने प्रत्येक गोठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के अलावा अनिवार्य रूप से 03 अन्य गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page