गोडेला के स्कूल में जमा होली का रंग
बालोद। प्राथमिक व पूर्व मा शाला गोडेला गुंडरदेही ब्लॉक में रंगों के त्यौहार होली पर बच्चों ने जमकर उत्साह के साथ रंग खेला।
होली का त्यौहार प्रेम व सौहार्द्र का प्रतीक है। रंगों के इस त्यौहार में संस्था प्रमुख आर के हिरवानी, प्रतिभा त्रिपाठी, शोभाराम देवांगन, मोतीलाल साहू
, सनतदेशमुख, दोमन लाल ठाकुर व संतोष शर्मा उपस्थित रहे। बच्चों में चांदनी,मानषी,पूजा , छबि व सभी बच्चे रंगो से सराबोर रहे।