झींका और हरणसिंघी के गीता जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव, भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की

आर्थिक रूप से मजबूत हो हर समाज यही राज्य सरकार की मंशा : श्री कुंवर सिंह निषाद

अर्जुन्दा।संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने कल झींका और हरणसिंघी में कोसरिया राउत यादव समाज के द्वारा आयोजित गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान श्री निषाद ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने गरिमापूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए समाज के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

श्री निषाद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए गांवों में गौठान निर्माण के साथ ही गोधन न्याय योजना के माध्यम से दो रूपए किलो में गोबर खरीद रही है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने कभी भी गौपालकों को सम्मान नहीं दिया। लगातार यादव समाज और पशुपालकों की अनदेखी की गई। लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में इन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा रहा है। आज जिनके पास जमीन नहीं है। वह भी गोबर बेचकर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। हमारे राउत समाज के कई लोग दैहान का गोबर बेचकर आर्थिक रूप से सम्पन्न हुए हैं और आगे भी इसी तरह प्रदेश को मजबूत करने का काम कांग्रेस सरकार के द्वारा किया जा रहा है।


इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोनादेवी देशलहरा जी अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्री संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, श्री सलीम खान जी, श्री सागर साहू जी, श्री तरुण पारकर जी, सरपंच पंचगन, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक शामिल थे।

You cannot copy content of this page