ग्राम धनगांव में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाकम्भरी दिवस

डौंडीलोहारा । निकट ग्राम पंचायत धनगांव में मरार समाज द्वारा पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर शाकम्भरी दिवस मनाई गई। मरार समाज के पदाधिकारियों द्वारा मां शाकम्भरी हनुमत लाल शीतला माता के वैदिक मंत्रोचारण द्वारा पूजन अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए पूरे गली मोहल्ले चौक चौराहे से होते बजरंग बली के पावन दरबार मे वापस लौटी।

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विकास भेड़िया अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस जिला बालोद, अध्यक्षता चतुर पटेल, विशेष अतिथि अनिल लोढा जी मंत्री प्रतिनिधि, हस्तीमल सांखला एल्डरमैन, ताराचंद जैन सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, कान्हा टांक जिला महामंत्री युवा कांग्रेस बालोद,तोषण चुरेन्द्र सरपंच, प्रताप पटेल ग्राम प्रमुख, इंद्र कुमार भंडारी ग्राम पटेल ,जगत यादव व आमंत्रित सभी अतिथियों के द्वारा मां शाकम्भरी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छ.ग.शासन की योजनाओं को अवगत कराते हुए सभी को शाकम्भरी दिवस व छेरछेरा पूर्णिमा की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

अतिथि उद्बोधन में हस्तीमल सांखला एल्डरमैन ने कहा कि लोक परंपरा के अनुसार पौष महीने की पूर्णिमा को प्रतिवर्ष छेरछेरा का त्योहार व शाकम्भरी दिवस मनाया जाता है। इस दिन सुबह से ही बच्चे, युवक व युवतियाँ हाथ में टोकरी, बोरी आदि लेकर घर-घर छेरछेरा माँगते हैं। वहीं युवकों की टोलियाँ डंडा नृत्य कर घर-घर पहुँचती हैं। धान मिंजाई हो जाने के चलते गाँव में घर-घर धान का भंडार होता है, जिसके चलते लोग छेर छेरा माँगने वालों को दान करते हैं।

इन्हें हर घर से धान, चावल व नकद राशि मिलती है। इस त्योहार के दस दिन पहले ही डंडा नृत्य करने वाले लोग आसपास के गाँवों में नृत्य करने जाते हैं। मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा जी द्वारा गांव की महत्वपूर्ण समस्याओं को सज्ञान लेते मांगों को व मरार समाज के भवन के भवन को डबल मंजिल कराने का आश्वासन दिया गया व शिक्षा के क्षेत्र में अश्वनी पटेल, यशस्वी पटेल काजल पटेल ,देश सेवा के लिए हितेश पटेल वादन में तारकेश्वर पटेल,पोषण पटेल समाज सेवा मे ललित पटेल को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि द्वारा 5000/- स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा भी की गई ।

मरार समाज के छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुवा कर्मा कव्वाली होली गीत हल्बी गीत व पारंपरिक लोकगीतों की प्रस्तुति दी गयी। अंतिम पड़ाव में सभी अतिथियों को मरार समाज द्वारा स्मृति चिह्न व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। रात्रिकालीन बेला में सास्कृतिक कार्यक्रम मोर मयारु दौना पड़कीभाट गुरूर की नयनाभिराम मनमोहक प्रस्तुति ने जनमानस को रिझाये रखा। इस अवसर पर विवेकानंद नवयुवक मंडल के साथ मरार समाज व अन्य समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विजय पटेल प्रधान पाठक, पोषण पटेल, व अश्वनी पटेल द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन दिनेश पटेल ने किया।

You cannot copy content of this page