जेवरतला (रोड) में कार्यालय कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण केंद्र का हुआ उद्घाटन
बालोद। संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद जी देवरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत फरदफोड़, सुरसुली नर्मदा धाम में विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है
या नही इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया ।साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नही इसका भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों से किया। और कहां प्रदेश की सरकार गांव गरीब किसान की सरकार और
राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का कार्य हुआ है।
संसदीय सचिव ने विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, ग्राम पंचायत फरदकोड मैं पुल पुलिया निर्माण 10 लाख, सीसी रोड 7 लाख, नल जल मिशन 113.58 लाख कला मंच निर्माण 2.50 लाख, ग्राम पंचायत सुरसुली (नर्मदा धाम) कला मंच निर्माण 2 लाख चबूतरा निर्माण 2.50 लाख मंच निर्माण 3.57 लाख किचन शेड निर्माण 3.30 लाख इंटरलॉकिंग कार्य 2.35 लाख निर्मलाघाट निर्माण 55 हजार एवं कला मंच 5 लाख का लोकार्पण संसदीय सचिव ने ग्राम फरदफोड़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री एच.एल.ठाकुर , प्रधान पाठक आर.सी.देशलहरा के सेवानिवृत्त होने पर उनके बिदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल होकर सेवानिवृत्त शिक्षक का सम्मान किया ।
साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षक के लिए कहा कि सेवानिवृत्त एक आम प्रकिया है सभी को एक दिन इस मार्ग से गुजरना पड़ता है हमारे द्वारा किए गए कार्य हमारे अच्छे कार्यों हमारे एक पहचान बनाता है जिसे हमारे सहपाठी हमेशा याद करते हैं हमें अपने कार्यों के साथ साथ अपने सहयोगी साथियों के साथ हमेशा मधुर संबंध रखना चाहिए ताकि हमारे गैर मौजूदगी में हमें याद रख सकें। में विधायक जी के साथ अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी श्री कोदूराम दिल्लीवार जी, अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा श्री जागृत सोनकर जी, श्री भूपेश नायक जी, श्री जीवन कश्यप जी ,श्री सुनील गोलछा जी, श्री खगेश ठाकुर जी, श्री टेमंत देशमुख जी, सागर साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद आईटी सेल, श्री इंदर मन देशमुख जी, श्री ललित हिरवानी, दुर्गा ठाकुर जी, किरण लोणहारे जी, श्री गज्जू साहू जी, श्री आनंद निषाद जी, श्री टीकम सिंह सिन्हा जी, श्री दीपक सिन्हा जी, श्री नोवेल दीप गंजीर, श्री पुरुषोत्तम उर्वश जी, श्री एन कुमार साहू जी, सहित राजीव युवा मितान के सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच पंचगन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेस जन उपस्थित रहे।