November 21, 2024

डौंडीलोहारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों ने मनाया महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस समारोह

डौंडीलोहारा। शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और सीनियर रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वधान में 5 दिसंबर को महाविद्यालय प्रांगण में समस्त स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया

जिसमें उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा जी व विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजू लाल कोसरे व कार्यक्रम के अध्यक्षता रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य सर ने किया व समापन समारोह के अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री काजल तिवारी द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सहायक प्रध्यापक श्री प्रदीप कुमार खरे विशेष अतिथि श्रीसंजय ठाकुर श्री मंयक मंडावी , श्री ईश्वर खरे व समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के उत्कृष्ट स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया , साथ ही एक 1 दिसंबर को रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री काजल तिवारी व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री पुरुषोत्तम भुआर्य सर के नेतृत्व में महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के तत्वधान में रंगोली प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया था,

जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व महाविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना और सीनियर रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों द्वारा जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा जी को महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण हेतु क्यारी निर्माण के लिए आवेदन सौंपा गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला का विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार मनमोहक प्रस्तुति दी। समस्त अतिथियों द्वारा सभी स्वयं सेवकों द्वारा आयोजित किए गए व्यवस्था व सम्पूर्ण कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशिर्वाद प्रदान किया।

You cannot copy content of this page