बालोद। बालोद जिले के ग्राम तमोरा (नहर खपरी) में उत्कृष्ट जन कल्याण सेवा संस्थान एवं ग्रामीणों के तत्त्वाधान में तमोरा लोक कला महोत्सव, वैचारिक संगोष्ठी और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।जिसके तहत विविध आयोजन होंगे। स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति होगी। सतनाम पूजा, चौका आरती, पंथी नृत्य, गुरु घासीदास लीला प्रदर्शन होगा। तो वही जय गढ़िया बाबा आदिवासी नृत्य सराई टोला धमतरी का मांदरी नृत्य, जय छत्तीसगढ़ बालक रामधुनी मंडली देवरी भखारा धमतरी, आदिवासी गेड़ी दल सिहावा, आरू साहू की लोक मंच की प्रस्तुति होगी। सतनाम भजन मोर छत्तीसगढ़ धरोहर लोक कला मंच पचेड़ा रायपुर तारा कुलकर्णी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले, ख्याति प्राप्त पंथी नृत्य का प्रथम ग्राम तमोरा आगमन पर विशेष नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। आयोजन के अन्य अतिथियों और कला रत्न सम्मान हेतु मोहन सुंदरानी छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता निर्देशक, डॉ अजय मोहन सहाय अभिनेता , अमृता बारले मिनीमाता सम्मान प्राप्त, दुकालू यादव भजन गायक, गीता बंजारे, डेविड निराला, गोकर्ण दास बघेल, तारा कुलकर्णी, प्रियेश तांडिया, अजय चतुर्वेदी सहित अन्य पहुंचेंगे। कार्यक्रम के संयोजक कमल किशोर मधुकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, सामाजिक समरसता सम्मान आदि दिए जाएंगे। मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी होंगे। अध्यक्षता पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आईएफएस गंभीर सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र, सुचित्रा साहू, संजय बारले, अशवन बारले, नितेश गेंद्रे, थानसिह मंडावी, सरपंच सोनिया निषाद, प्रमोद देशलहरे, चांदनी दिनेश बारले होंगे।