बालोद। महात्मा गांधी ग्रामीण रूरल इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण शिलान्यास स्थल ग्राम हथौद तह व जिला बालोद में कराये जाने की मांग ग्रामीणों ने की है। मामले में मुद्दा यह है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल शिलान्यास करते हुए हथौद में ग्रामीण औद्योगिक पार्क निर्माण की घोषणा की गई। लेकिन अब अधिकारियों द्वारा उक्त पार्क के निर्माण का जगह बदल दिया गया है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। हथौद के सरपंच ललिता बाई, उपसरपंच सहित अन्य ग्रामीणों व ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष नेतराम, इंदिरा गांधी महिला बुनकर समिति के प्रबंधक सहित कई लोगों ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महात्मा गांधी ग्रामीण रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण ग्राम हथौद, तहसील व जिला बालोद छ.ग. में ग्राम पंचायत हथौद, विख. बालोद द्वारा प्रस्तावित स्थान पर किये जाने हेतु मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर द्वारा आनलाईन वर्चुवल शिलान्याश किया गया है, किन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि उक्त पार्क का निर्माण शिलान्यास स्थल पर न कराकर दूसरे ग्राम करकाभाट में कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे ग्राम हथौद के ग्रामवासी हतोत्साहित है। जबकि ग्राम हथौद हाथकरघा के क्षेत्र में अग्रणी है। उक्त पार्क शिलान्यास स्थल में नहीं होने से मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा भी धुमिल हुई है तथा ग्राम हथौद के ग्रामीणों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निवेदन किया गया है कि महात्मा गांधी ग्रामीण रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण शिलान्यास स्थल में प्रस्तावित स्थान पर ग्राम हथौद, में ही कराये जाने का आदेश किया जाए।