रासेयो का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोसमी में लगा
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला बालोद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन कोसमी के सामुदायिक भवन में किया जा रहा है। प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ठाकुर राम चंद्रवंशी जी सरपंच ग्राम कुसमी तथा अध्यक्षता पीआर ठाकुर प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरर थे।
अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद की छाया प्रति की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। दूसरे दिवस का प्रारंभ प्रभात फेरी व व्यायाम के साथ किया गया। जिसके पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा सफाई का काम हुआ व दोपहर 2:00 बौद्धिक परिचय का आयोजन रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि नंद किशोर साहू थे। अतिथियों में देवेंद्र कुमार पूर्व सैनिक डडसेना, इंद्रसेन सिन्हा, परमेश्वर देवपुरी थे। मुख्य अतिथि नंद किशोर साहू द्वारा स्वयं सेवकों को एनएसएस के ध्वज का परिचय कराया गया। संक्षिप्त में लाल रंग का अर्थ –स्वयंसेवकों को अग्रसर करना
नीला रंग का अर्थ – ब्राह्मण होता है। उनके द्वारा बताया गया कि ध्वज ।के उपस्थित चक्र को उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ के चक्र से लिया गया है। देवेंद्र कुमार डडसेना द्वारा स्वयं सेवकों को कॉन्पिटिशन एग्जाम के बारे में बताया गया तथा उन्होंने हमें जीके के लिए न्यूज़ पेपर पढ़ने की सलाह दी। तृतीय दिवस इंद्रसेन सिन्हा द्वारा स्वयं सेवकों को भारतीय सेना से जुड़े कुछ जानकारियां दी गई जो की कुछ इस प्रकार है। दौड़ 1600 मीटर समय 5 मिनट 10 सेकंड लड़कियों की ऊंचाई 164 सेमी. व लड़कों की ऊंचाई 168 सेमी. से शुरू होती है। चतुर्थ दिन परमेश्वर देवपुरी द्वारा सरकारी भर्तियों के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताया गया। यहां बौद्धिक परिचय 4 बजे समाप्त हो गया तथा संध्या कालीन कार्यक्रम 8से 10 बजे तक संपन्न हुआ।