साक्षात्कार- नव पदस्थ जिला खनिज अधिकारी बोली- जिले में अवैध उत्खनन पर लगेगी रोक, लगातार की जाएगी मानिटरिंग
(टीकम पिपरिया वरिष्ठ पत्रकार) बालोद। बालोद जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने काम करेंगे। इसके अलावा पूरे जिले में जहां जहां भी खनन की अनुमति होती है वहां पर सतत निगरानी की जाएगी। रॉयल्टी पर्ची को लेकर अनियमितता की शिकायत भी दूर की जाएगी। यह बातें नव पदस्थ जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने कही। बालोद जिला में लगभग सभी ब्लॉकों में पत्थर व मुरूम खदान है जहां खनन किया जाता है। इन खदानों में आमतौर पर खनन में अनियमितता की शिकायतें रहती है। कम खनन की अनुमति लेकर काफी अधिक मात्रा में खनन कर लिया जाता है। इसको लेकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जाती है। इस मामले में नव पदस्थ जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू का कहना है कि जहां भी शिकायत मिल रही है हमारी टीम वहां पहुंच कर तुरंत कार्रवाई कर रही है। इसका उदाहरण बताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे के निर्माण में अवैध रूप से मुरम का खनन किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई। इसी तरह से कुछ दिन पहले दैहान क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई थी। मीनाक्षी साहू ने कहा कि अवैध खनन के अलावा रॉयल्टी पर्ची में भी चोरी की शिकायत रहती है। इस शिकायत को भी दूर की जाएगी। पूरे जिले में कहां-कहां पर मुरम, पत्थर अथवा रेत खनन हो रहा है। इसकी पूरी जानकारी जिले को रहती है और हम चरणबद्ध तरीके से नियमित रूप से सभी खदानों की निगरानी करेंगे। जहां भी रॉयल्टी पर्ची में हेरफेर की शिकायत मिलेगी तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने कहा कि आने वाले वर्षों के लिए ग्राम अरौद, रौना,भरदा खुर्द में रेत खनन की अनुमति दी गई है। नदी में अभी पानी है। नदी खुलने के बाद यहां रेत का खनन शुरू हो सकता है। किसानों के खेत से प्रलोभन देकर खेत बनाने के नाम पर अवैध रूप से रेत खनन की शिकायत के मामले में मीनाक्षी साहू का कहना है कि अनुमति देने के समय पूरे अभिलेख की जांच पड़ताल की जाती है। खेत मालिक जब तक अपनी अनुमति नहीं देता वहां खनन की अनुमति नहीं दी जाती। यदि कम मात्रा में खनन की अनुमति दी गई है और अधिक मात्रा में खनन कर लिया गया हो तो इसकी शिकायत यदि खेत मालिक तत्काल करें तो इस पर भी कार्रवाई की जा सकती है। वैसे भी खनिज विभाग की टीम ऐसे जगहों पर लगातार जांच करती रहेगी और जहां अनियमितता मिली वहां पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।