पिटोरा रंग महोत्सव में लगा रहा कलाकारों का मेला, महोत्सव में 12 जिला के कलाकारों ने किया शिरकत
2 पंथी, पंडवानी करमा, भरथरी, रावत नाच, हास्य प्रहशन, जसझाकि, नाचा गम्मत, सुवा, रामधुनी, बॉसगीत खझेरी वादन,12 विधाओ के कलाकारो ने दिया प्रस्तुति
भिलाई- गत दिनों अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिटोरा में सत्य के प्रचार पंथी नवयूवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पिटोरा रंग महोत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त आई,ए,एस,अधिकारी डॉ छत्तर सिंह देहरे मलपुरीखुर्द ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में इतना बड़े बड़े राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का समागम होना हम सब के लिए सौभाग्य की बात है गाँव के कलाकारों को मंच प्रदान करना बहुत बड़ी सेवा है. कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व सतनामी समाज के प्रेदशअध्यक्ष बी एल कुर्रे ने कहा कि इतना बड़े महोत्सव केवल पद्मश्री राधेश्याम बारले व दिदी सुश्रीअमृता बारले ही कर सकता है. छत्तीसगढ़ के नामी गिनामी कलाकार हमारे क्षेत्र के पिटोरा गाँव मे मिलना और कलाकारों को बढ़ावा देना सब की बस की बात नही है. कार्यक्रम दोपहर 12 बजे मालिक राम लहरे व साथी नवागढ़ के सतनाम भजन से शुरुवात हुई.सेमरा चम्पारण के रावत नाच ने बहुत ही सुघ्घर प्रस्तुति दिया,राज्य अलकरन मिनीमाता सम्मान प्राप्त सुश्री अमृता बारले की भरथरी आकर्षण का केंद्र रहा, कचरा बोदरा श्रीमती उर्वशी साहब श्रीमती उपासना वैशनव दोनों के हास्य प्रहशन ने सब को हसने पर मजबूर कर दिया, देवरी भखारा जिला धमतरी की रामधुनी ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुती से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया. सतनाम संगम पंथी दल बोरिया बेरला के कलाकारों ने महोत्सव को सतनाम मय कर दिया व सामूहिक पंथी गीत,नृत्य में पद्मश्री राधेश्याम बारले व सुश्री अमृता बारले के गीत से उपस्थित दर्शक दीर्घा नाचने पर मजबूर हो गया, सिहावा धमतरी के आदिवासी नृत्य ने सब का मन मोह लिया, शांतिबाई चेलक पिरदा भिभोरि जिला बेमेतरा द्वारा पंडवानी की प्रस्तुति व स्थानीय जस झांकी ने जसगीत,व साल्हे टोला जिला कांकेर के भूपेश,प्रकश छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी के नाचा गम्मत ने रातभर दर्शकों को हसाते रहे द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त वन संरक्षक के के खेलवार ने कहा कि हमारे पर्वजो की संस्कृति को संरक्षण व सवर्धन करना हम सब का कर्तब्य बनता है और लोककला महोत्सव ही शसक्त माध्यम है पिटोरा गांव में आज दस बारह जिला से कलाकार पहुचे है और एक दूसरे से रूबरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका निगम चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने आयोजन समिति को भवन व मंदिर जीर्णोद्धार के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा किया और कहा कि यहां के पंथी ,पंडवानी, कर्मा, सरहुल,शैला, रिलो आदि लोक विधाओ के नाम से और पद्मश्री राधेश्याम बारले पद्मविभूषण डॉ तीजनबाई मौसी सुश्री अमृता बारले जैसे सैकड़ो कलाकारों के नाम सेआज छत्तीसगढ़ के नाम पूरे विश्व मे एक अलग पहचान बनाया है.
उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर गंभीर सिंह डाकुर, डॉ पी बालकिशोर, कविलाश टण्डन, एच् डी रात्रे सी ई ओ पामगढ़ जिला जांजगीर चापा, छत्तर सिंह देहरे, बंसी लाल कुर्रे, के के खेलवार, बी एल कुर्रे, सी डी बघेल, एस आर बांधे, डॉ अजय मोहन सहाय छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार रायपुर, सुलोचना पात्रे, देवादास बंजारे,सहित 15 हस्तियों को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट एवार्ड दिया गया व पद्मश्री राधेश्याम बारले को प्रथम नगर आगमन पर विशेष नागरिक अभिनंदन किया गया एवं पंथी भरथरी के वरिष्ट गायिका छ,ग, शासन द्वारा मिनीमाता सम्मान प्राप्त सुश्री अमृता बारले, श्रीमती उर्वशी साहू,छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार ,श्रीमती उपाशना वैष्णव छत्तीसगढ़ी फिमी कलाकार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित गीता बंजारे,राष्ट्रीय युवा बिसम्मिल्ला खान सम्मान प्राप्त दिनेश जांगड़े कुटेश्वर रायपुर, रोहित कोशरिया पिलवापाली जिला महासमुंद, दुकालू यादव रायपुर, डेविड निराला गौकरण बघेल पेडितराई , राजेन्द्र टण्डन बरदुली जिला मुंगेली, खेमचन्द भारती राजनादगांव, अमोलदास टण्डन दुर्ग ,सहदेव बंजारे,कोडिया सहित 15 हस्तियों को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान प्रदान किया गया मंच संचालन भूपेंद्र चाण्क्य व भोज बंजारे किया व आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के नरेश बंधे ने किया कार्यक्रम में अशवन डहरिया, इन्दल कोसले, दिलेश्वर गायकवाड़, हेमप्रकाश डहरिया, बरसन नौरंगे, कमलनारायण, वामन साहू, भुपेंद्रपाल, सालिक राम यादव,अमित,योगेश,अतुल,सन्त,सतेंद्र,राहुल,राजेन्द्र,आदित्य,राजेश,राकेश,विजय,अनिल आदि हजारो की संख्या में सामाज सेवी, कलाप्रेमी, साहित्यकार व आसपास के ग्रामीन जन उपस्थित थे.