सड़क पर गिरा था मोबाइल, पुलिस जवानों ने मालिक को तलाश कर लौटाया
दादु सिन्हा, धमतरी। धमतरी ज़िले के पुलिस जवानो ने एक बार फिर मानवता व ईमानदारी का परिचय दिया है।ड्यूटी के दौरान रोड पर मिले मोबाइल को मोबाइल मालिक को ढूंढ कर मोबाइल मालिक के हाथों में सौपा है। आज सुबह शहर का एक व्यक्ति अपने घर के लिए सब्जी लेने निकला था। इसी दौरान रत्नाबांधा के पास जेब से कुछ सामान निकाल रहा था,तो मोबाइल भी गिर गया, वह व्यकि अपने मोबाइल को गिरते नही देख पाया, इसी बीच रत्नाबांधा चौक में ड्यूटी में तैनात यातायात के जवानो की उस मोबाइल पर नजर पड़ी, तत्काल उस मोबाइल को जैसे तैसे चालू किया और उस मोबाइल से किसी एक नंबर को फोन लगाया तो,मोबाइल शहर के सदर बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति का निकला। जिसको यातायात के जवान प्रधान आरक्षक देवेंद्र गजेंद्र, आरक्षक मनोज सिन्हा, रेखराम बंजारे के द्वारा मोबाइल मालिक को उनका मोबाइल सौपा गया।