राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का न्यौता देने त्रिपुरा पहुंचे विधायक कुंवर निषाद

बालोद।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव डे के प्रतिनिधि के रूप में संस्कृति मंत्री सुशांता चौधरी को संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद एवं अध्यक्ष अ.जा. विकास प्राधिकरण छ.ग. भुनेश्वर बघेल जी अगरतला पहुंचकर न्यौता दिया। विधायक श्री निषाद एवं श्री बघेल ने श्री चौधरी को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण पत्र सौंपने के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शाल-श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने त्रिपुरा के मंत्री को छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह में शामिल होने का भी आमंत्रण दिया। संस्कृति मंत्री श्री चौधरी ने छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों को सराहा और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आमंत्रित किए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। विधायक श्री निषाद एवं बघेल मंत्री से छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में त्रिपुरा का दल भेजने का अनुरोध भी किया उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के निर्देश पर विधायक श्री निषाद एवं बघेल जी को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने त्रिपुरा गए थे।

You cannot copy content of this page