November 21, 2024

छात्रों का हंगामा- कुलपति ने दिया आश्वासन, आगामी सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन होगी

बालोद। बालोद जिले से छात्र युवा नेता देवेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में बालोद व राजनांदगांव के एलएलबी एमएससी के छात्र दुर्ग युनिवर्सिटी के कुलपति को ज्ञापन सौंपने पहुंचे और देवेंद्र कुमार साहू ने बताया कि सभी जिले से 200 अधिक छात्र ऑनलाइन परीक्षा के मांग के लिए यूनिवर्सिटी मे पहुंचे और मास्क लगाए थे। कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी और छात्र हित में फैसला लिया जाएगा।

छात्र नेता उस्मान रजा ने बताया कि आगामी सेमेस्टर एग्जाम परीक्षा में ऑनलाइन के लिए मांग किए थे तो कुलपति जी ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ गए हैं और छात्र के लिए भी खतरा मोल लेना नहीं चाहती। इसलिए छात्रों को ध्यान रखते हुए जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी। दुर्ग और बालोद भिलाई राजनादगांव से उपस्थित हुए। जिसमें दूर्ग जिले से सोनू साहू , आदित्य नारंग और गुरनिल सिंह का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कुलपति ने कहा ऑनलाइन परीक्षा जल्द होगी और जनवरी के अंत में लिया जाएगा। फरवरी में उतर पुस्तिका जमा किया जाएगा। ऐसा मौखिक रूप से आश्वासन दिया है। अभी निरंतर इसके मीटिंग चल रही है। 2से 3 दिन मे आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दिया जाएगा। बालोद जिले से गजेंद्र कुमार आयुष राजपूत, शिवम् डड़सेना राहुल साहू , अभिषेक यादव ,विकराल साहू सम्राट साहू उत्पल सोनबॉइर दिव्या सोनी, रवि साहू , दीपक कुमार ,दामिनी साहू, सोमेश यादव,तीरथ कोमिया, टिकेश्वर कोमिया उत्पल सोनबोईर ,निखिल कुमार गोविंद साहू, सागर भाई और बहुत से छात्रों ने सहयोग किया।

You cannot copy content of this page