बड़ी खबर- सनौद के रास्ते हो रही थी हरियाणा पासिंग ट्रक में महाराष्ट्र की ओर पशु तस्करी, गुरुर टीआई ने पकड़ा मामला,34 गौमाता सुरक्षित, अंधेरे में तस्कर फरार
बालोद/गुरुर – गुरुर थाना के कंवर चौकी क्षेत्र में एक बार फिर मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है. इस बार हालांकि मवेशी तस्कर तो अँधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. लेकिन पुलिस ने हरियाणा पासिंग के एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली और उक्त ट्रक में भरे 34 मवेशियों को छुड़ा लिया गया. जो अगर मामले में पकड़े नहीं जाते तो कत्लखाना तक पहुंच जाते. मामले में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ केस फाइल कर थाना गुरूर के प्रभारी दिलेश्वर चन्द्रवंशी जांच कर रहे हैं. वहीं मवेशियों को बाल कृष्ण गोपाल गौशाला चुल्हापथरा में सुरक्षित रखवाया गया है. थाना प्रभारी चन्द्रवंशी ने बताया 21 अगस्त के रात्रि को हम0 स्टाफ सउनि0 भुजबल साहू आर0 53 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग हेतु थाना क्षेत्र रवाना हुआ था. इस दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि सनौद की ओर से एक ट्रक में अवैध रूप से कृषक पशुओं को क्रुरता पूर्वक बिना चारा पानी के ट्रक में ठूस-ठूस कर भरे हैं. जिसे महाराष्ट्र कत्लखाना ले जा रहे है. टीम ने तत्काल घेराबंदी की और ग्राम धनेली मेन रोड पहुंचकर ट्रक पकड़ा. आरोपियों के खिलाफ धारा 6,10,11 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है.
ग्राम धनेली मेन रोड पर आरोपी ट्रक क्रमांक HR 74 A 2280 के चालक महाराष्ट्र कत्लखाना ले जाने रवाना हुआ था सूचना की पुष्टि होने पर चौकी प्रभारी कंवर उप निरी0 कैलाश चंद मरई तथा स्टाफ आर0 क्र0 85, 162, 504 संयुक्त टीम बनाकर मुखबीर के बताये सूचना का तस्दीक हेतु रवाना हुए थे. ग्राम धनेली के पास सनौद की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक HR 74 A 2280 को रोककर पुछताछ करने का प्रयास किये. जिस पर ट्रक ड्रायवर वाहन को तेजी से चलाकर ट्रक को दुर में रोककर अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक से उतरकर अपने साथी के साथ भाग गये। खडे ट्रक क्रमांक HR 74 A 2280 को चेक करने पर ट्रक के ऊपर काले रंग त्रिपाल बंधा हुआ था जिसे हटाकर देखने पर ट्रक के अंदर 34 नग लाल, काला, सफेद, पींवरा, चितकबरा रंग के बछड़ा व बैल को अवैध रूप से क्रुरता पूर्वक बिना चारा पानी के ठूंस ठुस कर भरकर कत्लखाने ले जाकर वध करने के लिए भरकर परिवहन कर रहे थे.