विधायक संगीता का दौरा- 2 साल से लंबित मामलों का 2 मिनट में करवाई निराकरण तो देखते रह गए लोग, दादी के गुहार पर 9 साल के दिव्यांग पोते के इलाज का भी आश्वासन

विधायक का वात्सल्य- दिव्यांग बच्चे को मिठाई खिलाती विधायक संगीता सिन्हा
समस्या बताता एक बुजुर्ग

बालोद/ गुरुर। संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने गुरुर विकासखंड के ग्राम कुम्हारखान एवं मिर्रीटोला में जनसंपर्क दौरा किया। विधायक द्वारा किये जा रहे इस जनसम्पर्क दौरा को क्षेत्रवासियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। दोनों ग्रामों में बाजे-गाजे के साथ विधायक का आत्मीयता से स्वागत किया गया।


दोनों ग्रामों में आयोजित सभा में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक उनकी एवं गांव की समस्याओं व मांगों से अवगत हुई। ग्रामीणों ने बेझिझक अपनी समस्याएं रखी। वहीं इस दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए जो वर्षों से लंबित थे और सही दिशा निर्देशन के अभाव में ग्रामीणों की समस्या हल नहीं हो पा रही थी। उन मामलों का त्वरित निराकरण भी विधायक ने इस सभा के दौरान किए। ऐसा ही एक मामला आया उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का । इसमें दो महिलाओं को 2 साल से भी गैस कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। पर विधायक संगीता सिन्हा ने उनकी समस्या को 2 मिनट में सुलझा दिया और यह तय हो गया कि उन्हें बहुत जल्द उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल जाएगा। हुआ यूं कि ग्राम मिर्रीटोला की गनेश्वरी बाई पति दिलेश्वर और आश्रित ग्राम मुड़खुसरा की हिन्देश्वरी पति आनंद राम उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिल पाने की शिकायत लेकर सभा में पहुंची थी।

दोनो ने बताया विगत 02 वर्षों से कनेक्शन का इंतजार कर रही हैं। विधायक के पास अपनी मांग रखने के बाद विधायक ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल ही संबंधित गैस एजेंसी से बात की एवं बताया कि गनेश्वरी को अगले हफ्ते एवं हिन्देश्वरी को 20 दिनों के भीतर गैस कनेक्शन मिल जाएगा। विधायक ने उन्हें फिर इसकी जानकारी दी तो एकाएक उन्हें यकीन नहीं हुआ कि 02 साल की समस्या मात्र पल भर में ही सुलझ गई। वे दोनों आश्चर्य से मुस्कुराते हुए विधायक का आभार प्रकट करने लगी। तो वहीं अन्य महिलाओं व ग्रामीणों ने भी विधायक की इस तत्परता को सराहा व अपनी अन्य समस्याएं भी रखते गए।

परिवार सहमति दें तो मूकबधिर बच्चे का करवाएंगे इलाज, मिठाई खिलाकर विधायक ने दिया यह आश्वासन

इसी पोते का इलाज करवाने का आश्वासन मिला

वैसे तो विधायक संगीता सिन्हा का अपने क्षेत्रवासियों के प्रति सम्मान एवं लगाव का दृश्य हमने कई बार देखा है। लेकिन ग्राम मिर्रीटोला में विधायक के वात्सल्य और ममता का दृश्य उस वक्त देखने मिला जब एक 75 साल की दादी अपने 09 वर्षीय मूक एवं श्रवण बधिर पोते मोहित को लेकर आई और उनके इलाज की गुहार लगाई। उनकी बात सुनने के बाद विधायक ने मोहित को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और कहा कि यदि परिवार की सहमति हो तो चिकित्सकों से बात कर इनके कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी हेतु आवश्यक पहल करेंगे। विधायक के इस संवेदनशीलता से सभा में उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो गए और इसे बढ़िया कदम बताया। दादी ने भी कहा कि हमारे लिए तो क्या बहुत अच्छी बात है। हमारी समस्या हल हो जाएगी। हमें बहुत खुशी होगी कि यह पोता स्वस्थ हो जाए।

गुम हो गई ऋण पुस्तिका, कोई बात नहीं, हम दिलवा देते हैं

आवेदक नरेश कुमार साहू ने गुम ऋण पुस्तिका के बदले नए ऋण पुस्तिका दिलाने निवेदन किया। जिस पर विधायक ने मौके पर उपस्थित हल्का पटवारी को इसे निराकृत करने निर्देशित किया। इसी तरह आवेदक कुंजराम साहू ने बैटरी चलित ट्राईसायकल की माँग की। विधायक ने अपनी ओर से समाज कल्याण को पत्र प्रेषित कर माँग पूरा करने आश्वस्त किया।

कुम्हार खान में भी कब्जे की शिकायत, पंचायत को सख्ती बरतने के निर्देश

इस जनसंपर्क के दौरे के दौरान कुछ-कुछ गांव में अतिक्रमण, अवैध कब्जे की शिकायतें भी सामने आ रही है। जिस पर लगातार विधायक पंचायतों को आगाह कर रही है वह शुरुआत से ऐसे मामलों में संवेदनशील रहे ताकि बात आगे ही ना बढ़े और सरकारी जमीनों का सही उपयोग हो। ग्राम कुम्हारखान के ग्रामीणों ने एक स्वर में विधायक से शिकायत किया कि एक व्यक्ति द्वारा गांव के घास भूमि में अवैध कब्जा कर मकान बना लिया है। विधायक ने पंचायत प्रशासन को इस पर सख्त रहने के निर्देश दिए ताकि अतिक्रमण को रोका जा सके। क्योंकि पंचायत स्तर पर ही अगर शुरुआत से सख्ती दिखाई जाती है तो अतिक्रमण नहीं हो सकता। अगर थोड़ी सी ढील देते हैं तो फिर लोग अतिक्रमण करने लग जाते हैं। इसलिए पहली जिम्मेदारी है पंचायत प्रशासन की है कि वह ऐसी व्यवस्था बनाए रखें कि सरकारी जमीन का उपयोग सार्वजनिक हो ना कि उन्हें कोई कब्जा करके निजी उपयोग करें।

आवास, पेंशन के मामलों में भी जल्द निराकरण का प्रयास

आवास, पेंशन की माँग एवं मनरेगा के लंबित भुगतान आदि के प्राप्त प्रकरण को मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं पंचायत सचिव से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया। निर्माण कार्य सम्बन्धी माँगों पर विधायक ने निधि उपलब्ध होने के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं इस बारे में भी जानने का प्रयास किया। आगामी प्रस्तावित भूमिहीन खेतिहर मजदूर योजना का लाभ प्रत्येक पात्र परिवारों को लेने की अपील की गई। कहा कि देवउठनी पर इस योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके पहले ही 1 सितंबर से इस संबंधित आवेदन पंचायतों से प्राप्त कर जरूर भरें ताकि आपको पात्रता के आधार पर सरकार द्वारा दी जाने वाली 6000 राशि शीघ्र प्राप्त हो।

ये रहे जनसपंर्क के सहभागी

जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत, जिला महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमनलाल साहू, जनपद सदस्य लक्ष्मी विजय साहू, ज.भा. समिति के अध्यक्ष टोमन साहू, ओंकार महमल्ला, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य बरसन ग्वालवंशी, लालखान, एल्डरमेन चन्द्रहास सिन्हा के अलावा भगवानदास मुरचूलिया तथा ग्राम पंचायत कुम्हारखान एवं मिर्रीटोला के सरपंचद्वय, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page