विधायक बृहसपति सिंह के डिप्टी कलेक्टर के प्रति बिगड़े बोल पर धोबी समाज बालोद राज हुआ नाराज, देखिये कैसे प्रदेश स्तर पर आंदोलन की कर रहे बात
बालोद। सोशल मीडिया में हुए बृहस्पति सिंह के वायरल ऑडियो में धोबी समाज से संबंध रखने वाले डिप्टी कलेक्टर प्रफुल रजक को गाली देने पर बालोद धोबी समाज भी नाराज हो गया है। और इस मसले ओर प्रदेश स्तरीय आंदोलन छेड़ने की तैयारी में समाज जुट गया है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा वहां जनपद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर प्रफुल रजक को गाली गलौज एवं अपशब्दों का उपयोग उनके द्वारा किया गया। जिसके पूरे प्रदेश में घोर निंदा हो रही है। इसी परिपेक्ष में बालोंद राज धोबी समाज ने भी कड़े शब्दों में विधायक बृहस्पति सिंह की कड़ी निंदा की है और समाज ने कहा है कि बृहस्पति सिंह सार्वजनिक रूप से हमारे समाज के व्यक्ति से माफी मांगे
। इस तरह से किसी अधिकारी से एक जनप्रतिनिधि का बात करना अनुचित है। पूरा समाज इसकी घोर निंदा करता है और अगर जल्द से जल्द बृहस्पति सिंह और सरकार इस पर सफाई नहीं देती है तो आने वाले समय में धोबी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। धोबी समाज के अध्यक्ष भीमसेन निर्मलकर ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर बाद में है पहले वह हमारे समाज का बेटा है। उसको दी हुई गाली अशोभनीय है। मैं तो सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से मांग करूंगा कि ऐसे व्यक्ति को तत्काल विधायक पद से हटवाना चाहिए। धोबी समाज के महासचिव सुरेश निर्मलकर ने कहा कि लगातार विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ को शर्मसार किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व आदिवासी समाज को अंगूठा छाप बताना, हो चाहे आज हमारे समाज के व्यक्ति को डराना धमकाना उससे बढ़कर गाली गलौज करना। इसका पूरा बालोद धोबी समाज कड़े शब्दों में निंदा करता है और सामूहिक रूप से माफी की मांग करता है।
बालोद राज, परिक्षेत्र ,पदाधिकारी धोबी समाज के महिला मंडल युवा पदाधिकारी समस्त समाजिक बंधुओं ने इसकी निंदा की है। निंदा करने वालों में बालोद राज झेरिया धोबी समाज बालोद राज श्री भीमसेन निर्मलकर अध्यक्ष , भादूराम सोनवानी कार्यकारी जिलाअध्यक्ष बालोद , बलराम निर्मलकर संरक्षक अवध राम ग्वाले संरक्षक, श्यामलाल उपाध्यक्ष निर्मलकर, सुरेश निर्मलकर महासचिव ,नरेश निर्मलकर निर्णायक, कोमल निर्मलकर संगठन मंत्री, रिकेश्वर निर्मलकर कोषाध्यक्ष, अगरचन्द निर्मलकर सचिव, कृपा राम निर्मलकर आडिटर ,मौजी राम निर्मलकर सलाहकार, भानुराम सह निर्णायक , चैननिर्मलकर सलाहकार ,राजा निर्मलकर मीडिया प्रभारी ,यशवंत निर्मलकर अध्यक्ष अर्जुंदा परिक्षेत्र रोहित रोहित निर्मलकर अध्यक्ष डौंडी परिक्षेत्र रामअधीन निर्मलकर अध्यक्ष दल्ली राजहरा परीक्षेत्र, कल्याण निर्मलकर अध्यक्ष बालोद परीक्षेत्र ,डेमन निर्मलकर अध्यक्ष डौंडीलोहारा परिक्षेत्र,जगजीवन निर्मलकर अध्यक्ष गुरुर परिक्षेत्र ,टीकाराम निर्मलकर अध्यक्ष हल्दीपरीक्षेत्र चंद्रकांत सोनवानी बालोद नगर रीना निर्मलकर संरक्षक श्रीमती रंजना निर्मलकर अध्यक्ष महिला बालोद राज कांति निर्मलकर कविता निर्मलकर पवन गंगबेर लक्ष्मी छाटा छन्नू निर्मलकर बबला निर्मलकर हेमू राम समस्त बालोद राज एव सभी परीक्षेत्र पदाधिकारी शामिल हैं।