कोविड प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के शर्तो पर स्कूलों को बच्चों के लिए खोला गया
वनांचल मोहला के स्कूलों में फिर आयी रौनक, शिक्षको में लौटी उत्साह
मोहला। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए पहचान रखने वाले मोहला में स्कूल खुलने का स्वागत करते हुए शिक्षको ने स्कूल में अध्यापन की शुरुआत की। कोरोना महामारी के दौरान बच्चों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से 13 मार्च 2019 से छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था। चूंकि अब कोरोना के केस काफी हद तक कम हो चुके है और संक्रमण दर 1 प्रतिशत से कम हो चुका है। इन सभी परिस्थितियों के आकलन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शाला प्रबंधन समिति की अनुसंशा पर ग्राम पंचायत की अनुमति से स्कूलों के खोलने का आदेश जारी किया गया है। मोहला के सभी 306 सरकारी स्कूल खुल गए है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के मोहला ब्लॉक में भी बड़ी संख्या में स्कूलों का संचालन 2 अगस्त से शुरू हो गया है। मुकादाह संकुल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला मुचर में भी शाला प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत की अनुमति से कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ नियमित कक्षाओं की शुरूआत हो गई। शाला के प्रभारी शिक्षक उमाशंकर दिल्लीवार ने सभी बच्चों को सामाजिक दूरी के पालन और सैनिटाइजर, मास्क के महत्व को बताते हुए बच्चों का स्कूल में स्वागत किया। शाला के शिक्षक शेख अफ़ज़ल ने बताया कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो चुका है। उनके सामने बच्चो को फिर से नियमित पढ़ाई से जोड़ने की चुनौती है। स्कूलों के फिर से शुरुआत हो जाने से पालको के साथ साथ बच्चे भी बहुत उत्साहित है। मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि सभी शालाओं को पंचायत से अनुमति के बाद ही खोलने हेतु निर्देशित किया गया है। बच्चें, शिक्षक मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का खयाल रखें। मध्याहन भोजन के संबंध में भी सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध सभी शिक्षकों से किया गया है। निश्चित रूप से एक लंबे अंतराल के बाद शालाओं के फिर से शुरू हो जाने से बच्चे फिर से पढ़ाई से जुड़ेंगे।
इस अवसर पर इन्द्रशाह मण्डावी विधायक, संजय जैन समाज सेवी , लगनु चंद्रवंशी जनपद अध्यक्ष, गमिता लोनहारे शिक्षा समिति अध्यक्ष व एपीसी सतीश ने शिक्षको से पूरी निष्ठा से बच्चो को पढ़ाने व पूर्व में हुई क्षति को पूरा करने की अपील की है।