कोरोना कंट्रोल के लिए बालोद में अब इस पर फोकस – जहां दो से अधिक मरीज मिलें वहां बनेंगे माइक्रो कन्टेनमेंट जोन

बालोद – कोरोना पर नियंत्रण के लिए लगातार जिला प्रशासन योजना बनाकर काम कर रहा है. पिछले कोरोना काल में कई चुनौतियों का सामना कर हालातों पर काबू पाने वाले जिला प्रशासन अब आने वाले तीसरी लहर को लेकर भी मुस्तैद है और इसलिए लगातार बैठक लेकर अधिकारीयों को निर्देशित किया जा रहा है कि उन्हें कैसे काम करना है. ताकि परिस्थिति को सुधार किया जा सके. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अधिकारियों से कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों का कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करें, ताकि संक्रमितों की पहचान कर शीघ्र उपचार किया जा सके। श्री महोबे शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक मेें निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के किसी भी पारा या मोहल्ला में दो से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम. प्रस्ताव बनाकर भेजें। कलेक्टर ने विकासखण्डवार प्रतिदिन किए जा रहे कोरोना जांच की जानकारी ली और कहा कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोरोना जांच प्राथमिकता से करें। इसमें उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार आदि जगहों पर भी कोरोना जांच करें। उन्होंने जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में अद्यतन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनजागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एस.डी.एम. एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों का भ्रमण करें। कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. बालोद श्री आर.एस. ठाकुर, एस.डी.एम. गुरुर अमित श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ एस.एस. देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी आदि उपस्थित थे.

You cannot copy content of this page