बालोद के शिक्षक युगल देवांगन के कठपुतली कला नवाचार को देखा राज्य भर के शिक्षकों ने

बालोद। विज्ञान आश्रम ( राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षण अभियान छ ग शासन और यूनिसेफ ) द्वारा आयोजित ” चलो बने युवा अभियंता ” कार्यशाला का आयोजन प्रति सप्ताह सोमवार व गुरुवार को ऑनलाइन होता है। जिसमे विज्ञान के नए नए तकनीक एवं कुछ जिलों के शिक्षकों द्वारा बच्चो को सिखाए जाने वाले खिलौने का उपयोग की जानकारी ऑनलाइन कार्यशाला के माध्यम से दी जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के शास प्रा शाला बघमरा के शिक्षक युगल देवांगन ने अपने द्वारा निर्माण किया गया कठपुतली का प्रदर्शन राज्य भर के शिक्षकों एवं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। कठपुतली कला के माध्यम से किस प्रकार बच्चो के साथ शिक्षण को रोचक बना सकते हैं यह उनके द्वारा बताया गया। उनका कहना है कि कठपुतली कला का शिक्षण में विशेष महत्व है। जब हम किसी पाठ के सारांश या कहानी को बच्चो के समक्ष मौखिक या लिखित रूप में रखते हैं तो वह लंबे समय तक उनके मस्तिष्क में नहीं रहता । अतः हम उसी तथ्य को कठपुतली के माध्यम से चलचित्र के रूप में बच्चो को दिखाते हैं तो आंखो देखा हुआ बच्चो के दिमाग में लंबे समय तक रहता है। इस तरीके से बच्चो में स्थाई ज्ञान की प्राप्ति होती है और बच्चे बहुत ही रोचक ढंग से शिक्षण का लाभ उठाते हैं। कार्यशाला में देवांगन के द्वारा कौवे और हंस की कहानी कठपुतली के माध्यम से बहुत ही रोचक ढंग से दिखाया गया।

हैदराबाद से प्राप्त किये है यह प्रशिक्षण
शिक्षक द्वारा यह प्रशिक्षण सत्र 2019 में हैदराबाद से एस सी ई आर टी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण से प्राप्त किया गया है। जब से प्रशिक्षण प्राप्त कर आएं हैं तब से अपने शाला में कठपुतली का प्रदर्शन कर शिक्षा जगत में एक नवाचार करने का प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा।

अधिकारियों एवं अन्य शिक्षकों ने की सराहना

ऑनलाइन कार्यशाला में राज्य स्तर पर अपने कार्यों को अन्य शिक्षकों के साथ सफलता पूर्वक साझा करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एवं वि ख शिक्षा अधिकारी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया । राज्य भर के शिक्षकों के साथ बच्चो ने भी प्रदर्शन का लाभ उठाया। कार्यशाला में एम शुधिश ( सहायक संचालक शिक्षा विभाग), राज्य स्तर पर कार्यशाला को संचालित कर रही शिक्षिका श्री मती स्वाति पांडे ( जिला मुंगेली ), प्रियंका घरत (विज्ञान आश्रम पुणे) आंचल वर्मा ( जिला बेमेतरा ), युगल देवांगन ( जिला बालोद ), अमित उइके ( जिला महासमुन्द),के साथ साथ राज्य भर के शिक्षक/छात्र साथी ऑनलाइन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page