A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में अध्यापन व्यवस्था अंग्रेजी एवं राजनीति विषय में (अतिथि व्याख्याता) के लिए आवेदन आमंत्रित

अर्जुन्दा। छ०ग० शासन आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय का पत्र क्रमांक 574/126/आउशि/राज्य. स्था./2024 नवा रायपुर, दिनांक 06.07.2024 एवं छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक 77/ नि.स./स./उ.शि. 2024 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 12.07.2024 के तारतम्य में शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में अध्यापन व्यवस्था हेतु अतिथि व्याख्याता के लिए आवेदन पत्र दिनांक 03.08.2024 को शाम 5.00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।
राजनीति विज्ञान संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक एवं अजा/अजजा/अपिय/दिव्यांगजन हेतु स्नातकोत्तर पर 50 अंक प्रतिशत होने चाहिये।
अंग्रेजी(संबधित विषय में पी.एच.डी, नेट/रोट, एम.फिल. उपाधि धारक एवं अनुभव को नियमानुसार प्राथमिकता दी जायेगी ।) चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अनुसार में बनाये गये मेरिट अंक के आधार पर की जावेगी अतिथि व्याख्याता किसी भी हैसियत से महाविद्यालयीन स्थापना के अंतर्गत नहीं माने जाएंगे और वे लोक सेवा की विधि विहित परिभाषा के अन्तर्गत “लोक सेवक” नही माने जायेंगे अंकसूचियों एवं प्रमाण-पत्रों की स्वतः प्रमाणित प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण सहित सादे कागज में आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय के पूर्व डाक या व्यक्तिगत रूप से सीधे कार्यालय में जमा किया जा सकता है। विचार नहीं किया जायेगा निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर 5. अध्यापन हेतु प्रति व्याख्यान (45 मिनट) 400 रू. जो प्रतिदिन 1600 रू. तथा प्रतिमाह 41600 रु. से अधिक नहीं होगा।अतिथि व्याख्याता की सेवाएं भविष्य में नियमितीकरण का आधार नहीं बनेगी और न ही वे अधिमानिक बर्ताव(Preferential Treatment) हकदार होंगे।अध्यापन कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्य से मुक्त किया जा सकेगा,शासन द्वारा नियमित प्राध्यापक / सहायक प्राध्यापक/क्रीड़ा अधिकारी/ क्रीडा सहायक अथवा स्थानातरण पर अतिथि की नियुक्ति, किये जाने पर सेवाएं स्वतः समाप्त हो जावेगी लिफाफे के ऊपर ‘अतिथि व्याख्याला विषय अवश्य अंकित करें।

You cannot copy content of this page