November 22, 2024

अवैध प्रार्थना सभाओं पर कब होगी कार्रवाई? हीरापुर,माहूद,पाररास,सिवनी में पुलिस के मनाही के बाद भी चल रहा आयोजन

बालोद। हिंदू धर्म समाज के लिए नासूर बन रहे अवैध प्रार्थना सभा आयोजन रुकने का नाम नही ले रहा है। बालोद जिला के अंदर कई गांवों में यह हर रविवार को हो रहा और पुलिस के मनाही व रोक के बावजूद भी इस कार्य मे जुड़े लोग बेख़ौफ़ ऐसे धर्म विरोधी कार्यो को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला बालोद शहर से महज 3 किलोमीटर दूर हीरापुर का है। जहां लम्बे समय से एक घर मे होने वाले अवैध प्रार्थना सभा को बंद कराने को लेकर कुछ गांववाले व महिलाओ ने विश्व हिन्दू परिषद संगठन को इसकी सूचना दी । वही बालोद पुलिस को भी अवगत कराया। तब जानकारी मिलते ही बालोद पुलिस हीरापुर गांव के रहने वाले बिहारीलाल साहू के घर पहुंची व पाया कि हीरापुर व निपानी के लगभग 10 लोग उस घर के अंदर मौजूद होकर प्रार्थना सभा कर रहे। वही दूसरे स्थान से आये पास्टर की मौजुदगी में यह कार्यक्रम चल रहा था। जहां बालोद टीआई रविशंकर पांडे के निर्देश पर पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगो के नाम नोट किये व समझाइस देकर चले गए। मौजूद लोगों को आगे से इस प्रकार के कार्य न करने की बात कही गई है। वही दूसरा मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के माहुद का है। जहां इसी प्रकार से 2 लोगो के द्वारा घर के अंदर कुछ लोगों की मौजूदगी में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर हिंदूवादी नेता जीतू गुप्ता व अन्य साथियों ने अर्जुन्दा थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी तब मौके पर थाना प्रभारी अर्जुन्दा माहुद पहुंचे व आयोजन में शामिल लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी व आगे इस प्रकार के गलत कार्य न करने को कहा। इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आ रही है।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को जानकारी भेजी है। वही बालोद एसडीओपी देवांश राठौर से ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। विहिप संगठन नेताओ ने कहा कि जब तक ऐसे लोगो के ऊपर पुलिस कार्यवाही नही करेगी तब तक ऐसे मामलों पर रोक नही लगेगा । वही हिंदू धर्म संगठन व आमजन में नाराजगी बनी रहेगी। सोना साहू मातृशक्ति हीरापुर ने कहा गांव में लंबे समय से एक घर मे बाहरी लोगों को बुलाकर गैरकानूनी कार्यो को बढ़ावा देने का काम चल रहा था। जिसकी सूचना पर बालोद पुलिस गांव में पहुंची व नाम नोट कर ले गए है। गांव में इस प्रकार के कार्य होने से नाराजगी का वातावरण बन रहा है ।

You cannot copy content of this page