सेजस विद्यालय दुधली में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस
बालोद|
26 जून को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर संस्था में संचालित जुनियर रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में स्कूली बच्चों व शाला परिवार के द्वारा नशा मुक्त जागरूकता रैली , चित्रकला ,स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | बच्चों द्वारा जागरूकता रैली गांव के विभिन्न चौक चौराहो से होकर गली भ्रमण कर लोगों को नशा न करने को लेकर जागरूक किया गया इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती डी एन यादव ने कहा कि आज की युवा पीढी लगातार नशे से ग्रस्त होती जा रही है ऐसे में इस मानसिक बीमारी को जड से खत्म करने के लिए सभी को जागरूक करने की जरूरत है | कार्यक्रम में रेडक्रास काउंसलर वीर सिंह ठाकुर ने अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाये जाने का कारण बताया कि साल 1987 में 7 दिसम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें नशीली दवाओं के गैरकानूनी उपयोग और अवैध तस्करी को रोकने के लिए यह दिवस मनाने की बात कहा था | नशा मुक्ति दिवस 26 जून 1989 में पहली बार मनाया गया तब से यह दिवस प्रति वर्ष 26 जून को मनाया जाता है | इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशीली दवाओं से दूर रखना और नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाना है| इस अवसर पर चित्रकला में ग्रेसी पटेल प्रथम कुमारी रीतिमा द्वितीय , निबंध में भूमिका नेताम प्रथम ,काजल साहू द्वितीय स्लोगन प्रतियोगिता म उज्जवल पटेल प्रथम और जागृति देवांगन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | उक्त कार्यक्रम में आर एन राणा ,आर एल भोसले ,एस क देशलहरे ,सी एल जांगडे ,जे एल बढई , शंकर दयाल बघेल , टिकेश कोठारी ,आर ठाकुर , पद्मा चन्द्राकर, के टांडिया , एन कोमिया , व्ही आर देवांगन ,व्ही एल ठाकुर , प्रीति भीमटे, निधि नंद , छविता रात्रे, गरिमा खोब्रागडे ,भेदमती तारम और कुमारी बाई का सहयोग रहा |