“हरित भविष्य की यात्रा” की थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुआ वृहद वृक्षारोपण

बालोद। भारत स्काउटस एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बालोद में राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी जिला बालोद पीसी मरकले के निर्देशन में जिला सचिव के एल गजेंद्र एवं जिला संगठन आयुक्त श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के नेतृत्व में मुक्तिधाम बालोद में वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा एवं वरिष्ठ कब मास्टर भोला राम साहू व वाई पी गांगुली के आतिथ्य में सर्वप्रथम हरित भविष्य की यात्रा, भूमि का पूर्णोद्धार ,मरुस्थलीकरण और सुखे से निपटारण तथा हमारा भूमि, हमारा भविष्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ इस अवसर पर वरिष्ठ एल टी कब मास्टर वाई पी गांगुली , डीटीसी भुवन सिन्हा ,वरिष्ठ स्काउटर भोलाराम साहू ,डीडी साहू , किशोर मेहरा , जिला सचिव के एल गजेंद्र डीओसी प्रेमलता चंद्राकर ने अपने विचार प्रकट किये।

सभी ने ग्लोबल वार्मिंग एवं भीषण गर्मी से राहत पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। सभी ने स्काउट गाइड के माध्यम से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।

, इस अवसर पर समस्त विकासखंड सचिव रूपेंद्र सिन्हा, चंद्रशेखर दिल्लीवार सेवाराम प्रेमन, डीडी साहू, छगन बंसोर तथा संयुक्त सचिव गायत्री साहू, धनेश्वरी साहू, तनुजा बंजारेलिली पुष्पा, नोम साहू व वरिष्ठ गाइडर मधुमाला कौशल ,रामेश्वरी चौधरी, बसंती पीकेश्वर तथा जिले भर से लगभग 60 स्काउटर गाइडर एवं 12 सर्विस रोवर रेंजर सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बालोद सीएमओ सौरभ शर्मा तथा उनके स्टाफ का सहयोग रहा इस कार्यक्रम का संचालन बालोद विकासखंड सचिव रूपेंद्र सिन्हा और सीनियर रोवर लीडर नेमसिंह साहू ने किया।

You cannot copy content of this page