बालोद। नेपाल काठमांडू महोत्सव,इंटरनेशनल डांस एवं म्युसिक फेस्टिवल 2024 के तत्वाधान में 11 एवं 12 मई 2024 को इंटरनेशनल डांस एवं म्युसिक महोत्सव का कार्यक्रम, स्टूडियो थिएटर नेपाल फ़िल्म कैम्पस गौशाला श्री पशुपति नाथ मंदिर के समीप नेपाल काठमांडू मे किया गया।
जिसमे बांग्लादेश, प्रतापगढ़, दमोह, असम, कटक, पुणे, सिलीगुड़ी वेस्ट बंगाल, सहित देश विदेश के अनेको कलाकारों की प्रस्तुति किया गया। जहां पर छत्तीसगढ़ से बालोद ज़िला के अंतिम छोर मे बसे गुरुर ब्लॉक के ग्राम चिटौद के छत्तीसगढी लोककला मंच सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय चिटौद के विद्यार्थी एवं कलाकार भी नेपाल में आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य एवं कत्थक नृत्य के माध्यम से इस महोत्सव में भाग लिया। जहां पर सोनहा बादर के आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य व श्रुति संगीत विद्यालय चिटौद के कत्थक नृत्य को नंबर 1 का सम्मान मिला।
जिसमे सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय के कलाकारों व विद्यार्थियों को क्रमशः नृत्य पशुपतिनाथ सम्मान, नृत्य मनाकामना सम्मान,नृत्य कला सम्मान, व कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। पुरे नेपाल सांगितिक यात्रा के प्रोडक्शन मैनेजर, लीलम साहू (सविता साउंड गंगोरीपार के संचालक ),ज्योतिष साहू (नृत्य नृत्य निर्देशक, अभिनेता, व नर्तक सोनहा बादर ), वीरेंद्र कुंजाम (गायक, बांसुरी वादक व बहुमुखी प्रतिभा के धनी ) व रामकुमार यादव मार्गदर्शक ने बताया कि,प्रस्तुत लोक नृत्य के इस प्रस्तुति में पारम्परिक व जीतेन्द्र साहू के गीत संगीत संयोजन व ज्योतिष साहू एवं वोमेश गंगराले के नृत्य निर्देशन रहा। साथ ही इस यात्रा दौरान नेपाल के वरिष्ठ बांसुरी वादक व बांसुरी मेकर बुद्धा लामा सहित असम, गोवहाटी, पुणे, बांग्लादेश के वरिष्ठ जनो के बीच छत्तीसगढ़ के सुपसिद्ध बासुरी व मोहरी, सहनाई वादक भोला यादव, वीरेंद्र कुंजाम, बांसुरी के माध्य्म से व जीतेन्द्र साहू, आशीष यादव खंजेरी वादन से सभी के हृदय मे अमिट छाप छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति,गीत संगीत को दिखाने प्रयास करने मे सफल रहा । देश विदेश से आये कलाकारों ने कहा, अनेको प्रतिभा के साथ साथ, साहित्य,कला, गीत नृत्य,संगीत, संस्कृति के मामले के छत्तीसगढ़ बहुत अमीर है । जो कि आपके समस्त विधाओं मे देखने को मिला। छत्तीसगढ़ के सोनहा बादर के कलाकारों को आगामी प्रस्तुति के लिए, यूरोप, असम, गोवहाटी, का अग्रिम आमंत्रण भी मिला है। छत्तीसगढ़ सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय के संचालक, निर्देशक जितेन्द्र साहू ने बताया कि विगत वर्ष 2023 मे दो लोक नृत्य व एक ड्रामा की प्रस्तुति शिमला हरियाणा में किया गया था। जहां पर उनकी प्रस्तुति को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व बेस्ट प्ले अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अब विदेशों में प्रस्तुति का रास्ता मिला
इस वर्ष इंटरनेशनल डांस व म्यूजिक महोत्सव मे हमें छत्तीसगढ़ के लोक कला संस्कृति परम्परा को नेपाल मे दिखाने का अवसर मिला। छत्तीसगढ़ महतारी, भारत माता,गुरुजनो का आशीर्वाद व कलाकारों का निरंतर साधना का परिणाम रहा। नेपाल महोत्सव मे अपनी प्रस्तुति के पहले खिलानन्द ( खिलु )साहू, जीतेन्द्र साहू के,थिएटर मे उपस्थित कलाकार, अतिथि व दर्शक गणो के बीच सफल एंकरिंग रहा। जिन्होंने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक आदिवासी नृत्य, कर्मा नृत्य की विशेषता को उपस्थित जनो के बीच मे रखने का प्रयास किया । हमारा सौभाग्य रहा कि हम छत्तीसगढ़ के संस्कृति को थोड़ा सा दिखा पाए। आप सभी का आशीर्वाद निरंतर मिलता रहे ।
यह रहे आयोजन के अतिथि
नेपाल महोत्सव के फेस्टिवल अतिथि जस्टिस डीपी चौधरी ( चीफ एडवाइजर ), प्रवा पटनायक (चेयर पर्शन ), डॉ विजयानंद सिंग (प्रेसीडेंट ), तांका चूलयंगन ( आरटिस्तिक स्कुल थिएटर नेपाल ), शिलादित्य रथ ( जनरल सेकेक्ट्री ), इनके कुशल निर्देशन मे नेपाल महोत्सव मे देश विदेश से आये कलाकारों का खूब मनोबल बढ़ा, व कलाकारों को भरपूर मान सम्मान मिला।
सोनहा बादर की टीम में ये थे शामिल
नेपाल महोत्सव मे छत्तीसगढ़ के सोनहा बादर व श्रुति संगीत विद्यालय से जितेन्द्र साहू, ज्योतिष साहू, लीलम साहू,भोला यादव, आशीष यादव,वीरेंद्र कुंजाम, खिलानन्द ( खिलु ) साहू, रामकुमार यादव,राहुल साहू, गोपाल साहू, पंकज साहू, किशन पटेल, ऋषभ साहू,वेद प्रकाश साहू, भावना सेन, संगीता मानिकपुरी,बसंती पटेल,आकांक्षा साहू,नीरज साहू, हेमा साहू,रेणुका यादव, जानकी साहू, गीतांजली यादव, पोषण साहू, दिनेश साहू,तरुण साहू, दीपक साहू,ने हिस्सा लिया।
इन्होंने दी बधाई
नेपाल महोत्सव मे सफल प्रस्तुति हेतु सांसद मोहन मंडावी, विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद, लोक गायिका कविता वासनिक , संगीता मानिकपुरी , जिला पंचायत सभापति ललिता पिमन साहू, कार्तिक साहू, जितेंद्रियम देवांगन, प्रदीप साहू , नंद किशोर शर्मा , पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष, कौशल साहू मंडल अध्यक्ष, तारम सर , साकेत साहू , कमल साहू , पूर्व सैनिक सोहन साहू ,ज़िला पंचायत सभापति मीना सत्येंद्र साहू, ग्राम चिटौद के सरपंच कुमारी साहू ,अधिवक्ता सुरेन्द्र तिवारी ,केशव सिन्हा, के.नागेश , बाल चरण साहू , रमेश चेलक , भारतीय किसान संघ जिला संयोजक देवचंद साहू,परमानन्द गुरुपंच , प्रोफेसर सुरेश देशमुख , तहसीलदार श्याम सर,प्राचार्य वीरेंद्र साहू , रविकांत गजेंद्र , आकाश गिरी गोस्वामी , वोमन सिन्हा , विधायक संगीता सिन्हा , अधिवक्ता मनोज शर्मा, वीरेंद्र कुंजाम , उद्धव साहू त्रिलोकी साहू त्रिलोक सिन्हा, खिलानन्द साहू , सरपंच व लोक गायक इंद्र कुमार गंजीर ,रूपेंद्र टेकाम ,साहू समाज महामंत्री हलधर साहू, लोक गायिका व इंदिरा कला संस्कृति विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर ,कला मर्मग्य प्रेम चंद्राकर , दुष्यंत हरमुख़ भूपेन्द्र साहू राजेश मारु , महादेव हिरवानी ,राकेश साहू ,युगल किशोर साहू , विष्णु कश्यप , लीलम पंत, पोषण साहू, डेविड, पंजाब राव, रामकुमार यादव, तुला राम साहू, रघुवीर साहू,दीपक महोबिया, नरेंद्र साहू , आरआई वीरेंद्र कुंजाम , उद्धव साहू , बालेन्द्र साहू, त्रिलोक सिन्हा ,उमेश गंगराले ,अजय वर्मा सहित अनेक सम्मानित जन व चिटौद के ग्राम विकास समिती, ग्राम पंचायत के पंचगण, मितानिन, आँगन बाड़ी शिक्षिका व कार्यकर्ता, हेड मास्टर काशी साहू सहित विद्यालय के शिक्षक स्टॉफ ने शुभकामना प्रेषित की।