बालोद। अर्जुंदा पुलिस द्वारा की गई आबकारी की एक कार्रवाई में दो युवक पकड़े गए। जिसमें पूछताछ हुई तो एक आरोपी राजनांदगांव से जिला बदर निकला। जो अपने दोस्त के साथ अवैध शराब बिक्री का कार्य कर रहा था। जिला राजनांदगांव के उक्त जिला बदर आरोपी के साथ थाना बसंतपुर चौकी सुरगी के गुण्डा बदमाश को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा अर्जुंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बरामद 50 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 01 नग मोटर सायकल कीमती करीबन 24,500 रूपये बरामद किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उन्हे हिरासत में लिया गया। ज्ञात हो कि अर्जुंदा पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अर्जुन्दा टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों पर ये कार्यवाही हुई। पुलिस के मुताबिक 17 मई को मुखबिर सूचना मिला कि मटेवा नाला अर्जुन्दा के पास दो व्यक्ति एक नीले रंग के हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल CG 07/ LW 7651 में अधिक मात्रा में शराब रखकर परिवहन कर रहा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसके कब्जे से 50 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4500 रू एवं मोटर साइकिल कीमती 20,000 रूपये को जब्त किया गया।पकड़े गए आरोपी में हीरालाल ढीमर पिता मिलऊ राम ढीमर उम्र 30 वर्ष एवं डागेश्वर बघेल पिता ओंकार प्रसाद बघेल उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सुरगी चौकी सुरगी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव से शामिल हैं।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेंद्र साहू, आर0 429 भूपत दास मानिकपुरी का योगदान रहा।