बालोद। युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष भगवान दास साहू ने जानकारी दिया कि युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ जिला बालोद के तत्वाधान में 18 मई शनिवार को माँ भानेश्वरी महोत्सव के उपलक्ष्य पर प्रातः 11:00 बजे से बालोद नगर स्थित साहू सदन में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बहुत ही अच्छे स्लोगन “रक्तदान महादान, जिंदगी का एक सच्चा मित्र खून” के साथ किया गया है। कार्यक्रम में समाज के गणमान्यजनों एवं समाज के जनप्रतिनिधियों के आगमन के साथ साथ उक्त शिविर में जिलेभर के स्वजातीय बंधुओं का सैकड़ों की संख्या में आगमन होगा। उक्त शिविर में जिले के समस्त नागरिकों को आमंत्रित किया गया है जो रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने के इच्छुक हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला युवा प्रकोष्ठ की बैठक जिला केंद्र बालोद स्थित साहू सदन में की गई। जिसमे प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिनेश्वर साहू, सह संयोजक हेमप्रकाश साहू, भगवानदास साहू, पूर्व संयोजक तोमन साहू, प्रमुख सलाहकार मोरध्वज साहू, तहसील संयोजक खूबलाल साहू, जिला सदस्य दानी साहू मुख्यरूप से उपस्थित रहे।