पी एम श्री शासकीय विद्यालय भिरई में मनाया गया वार्षिक उत्सव
गुरुर । शिक्षा- सत्र के आखरी दिन 30 अप्रैल मंगलवार को पी एम श्री स्कूल भिरई ,संकुल केंद्र -अरकार,विकासखण्ड-गुरुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
सुबह 7 बजे से माँ भारती ,माँ शारदे एवं अमर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री महोबे के अन्य शासकीय महत्वपूर्ण कार्यों में संलग्न होने से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उनके प्रतिनिधि के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुरुर ललित कुमार चन्द्राकर ने मुख्य अतिथि के आसंदी को शोभायमान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभान सिंह निर्मलकर विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक गुरुर ने की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत भिरई के सरपंच वीरेंद्र कुमार ठाकुर, ग्राम पटेल लतखोर राम सिन्हा, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष नेहरू राम साहू ,माध्यमिक शाला के शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रूपन लाल साहू अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष दामिनी साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य पी के साहू
, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भिरई के प्रधानाध्यापक एम डी नवरंग शाला प्रबंध समिति के सभी सदस्यगण दुर्गेश्वरी कुंजाम, देव कुमार साहू , माणिक लाल साहू , घनश्याम सिंह ठाकुर , डोमन लाल विश्वकर्मा, गैंद लाल यादव, हरीश कुमार यादव, दुलेश्वर सिंह ठाकुर, दिनेश कुमार साहू , परमेश्वर साहू , तुलसी राम साहू , राजेश ठाकुर , कमलनारायण साहू,
योगेश्वर साहू, गायत्री साहू , अनिता देवदास, टामिन साहू , शारदा ठाकुर, रोहिणी सिन्हा, उषा निर्मलकर, दुरेन्द्र कुमार साहू ,जनाब रफीक अली आदि पालकों की उपस्थिति रही। बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का शाला परिवार द्वारा पुष्पमाल ,बैज इत्यादि स्वागत सामग्रियों से स्वागत किया गया। स्वागत भाषण श्री अरुण कुमार साहू शिक्षक माध्यमिक शाला भिरई ने प्रस्तुत की । सभा कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार साहू शिक्षक (गणित )ने किया। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साल भर के सबसे अधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों, सबसे अनुशासित विद्यार्थियों, सबसे साफ सुथरे रहने वाले विद्यार्थियों खेल कला साहित्य योग विज्ञान बागवानी आदि में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति -पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। न्योता भोजन कराने वाले पालकों को भी प्रतीक चिह्न अभिनंदन- पत्र इत्यादि से सम्मानित किया गया।शाला प्रबंध समिति से विदा ले रहे सदस्यों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर दामिनी साहू ,एम डी नवरंग , मिश्री लाल साहू , देवकुमार साहू , वीरेंद्र कुमार ठाकुर को न्योता भोजन के लिये सम्मानित किया गया। रूपन लाल साहू को शाला प्रबंध समिति में सक्रिय सहभागिता के लिये तथा सरपंच को शाला के विकास के लिये उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुर विकासखण्ड के एक मात्र और प्रथम पी एम श्री स्कूल के प्रधानपाठक श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत ने पी एम श्री स्कूल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। पी एम श्री स्कूल केंद्र सरकार की आदर्श मापदंडों के आधार पर कार्य करेंगे। विद्यालय को भौतिक व मानवीय संसाधनों की कमी नहीं होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को यहां पूरी तरह लागू किया जाएगा। यह केंद्रीय आदर्श विद्यालय होगा। यह विद्यालय अन्य सभी विद्यालयों को प्रेरित करेगा। अब तक 75 हजार रु शाला अनुदान, 117000 रु ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल, 30 हजार रु बाला लर्निंग एज या प्रिंट रिच वातावरण के लिये, 75 हजार रु म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के लिये, 50 हजार स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिये 90 हजार लघु मरम्मत के लिये, 50 हजार शुद्ध पेयजल के लिये प्राप्त हो चुके हैं और काम भी हो गया है। इसके अलावा 3 लाख मैदान समतलीकरण, 6 लाख सौलर पैनल, 75 हजार वाटर हार्वेस्टिंग , जल संरक्षण, बालवाड़ी भवन निर्माण के लिये भी राशि स्वीकृत हो चुकी है और विभिन्न एजेंसियों द्वारा यह काम शीघ्र होंगे। उन्होंने बताया कि 131 बच्चों के लिये 66 नग बेंच व टेबल भी शासकीय प्राप्त हुए हैं।आगे बहुत कुछ और भी बेहतर होंगे।2 करोड़ 79 लाख रुपये 2027 तक विद्यालय में खर्च होंगे जिनमें से लाखों रुपये प्राप्त हो चुके हैं। लाखों रुपये की सामग्री शासन से उपलब्ध हुए हैं। लाखों रुपये की योजनाओं को जिला एजेंसी द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। सोलर पैनल के लिये स्थल सर्वेक्षण किया जा चुका है। उन्होंने ग्रीष्मकालीन शिविर में भी बच्चों को अधिक संख्या में शाला आने को प्रेरित करने का आह्वान किया।नए सत्र के लिए प्रवेश भी प्रारंभ हो चुके हैं। जगह जगह विज्ञापन बोर्ड में सारी जानकारियां दी गयी हैं।पालकों को हर एक विद्यार्थी की व्यक्तिगत आदतों, शिक्षा स्तर, स्वास्थ्यगत जानकारी से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि हम हर बच्चे की केस स्टडी तैयार कर भी रहे हैं। आने वाले सत्र में हम अधिगम प्रक्रिया को आनंददायी और ज्यादा असरकारक बनाने की मुहिम चलाएंगे। इस अभियान में पालकों समुदाय और स्थानीय निकाय की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इस अवसर पर अंगना म शिक्षा माता उन्मुखीकरण व एफ एल एन की भी गतिविधियां की गई। दर्जनों माताओं का आगमन इस समारोह में हुआ। विद्यार्थियों को प्रमाण -पत्र वितरित किये गए। सारे कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी की गई। एक एक विद्यार्थी के हर एक पहलू पर कक्षा शिक्षकों ने पालकों से बात की । शिक्षकगण श्री गैंद लाल साहू , श्री मुकेश कुमार साहू , श्री प्रमोद कुमार सिंह, श्री अरुण कुमार साहू, श्री मुकेश कुमार साहू , श्री जगजीवन राम साहू भी विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं का सतत निर्वाहन कर रहे थे।
अधिकारियों ने शाला का सम्पूर्ण निरीक्षण किया । शाला के सभी कार्यों की सराहना की । अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि पी एम श्री विद्यालय में भिरई का चयन होने का पूरा श्रेय एकमात्र आपके प्रधानपाठक को जाता है, वे चुनौतियों में बेहतर काम करते हैं । विद्यालय इनके कुशल नेतृत्व में बहुत आगे जाएगा। सरपंच पंचायत और पूरे समुदाय को एक जुट होकर विद्यालय के हित में काम करना होगा। अध्यक्षीय भाषण में श्री निर्मलकर जी ने कहा कि आपके प्रधानपाठक बहुआयामी प्रतिभा सम्पन्न हैं शुरू से ही लगातार बच्चों के हित मे अनेक महत्वपूर्ण कार्य उन्होंने किये हैं। शाला के बच्चे खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक, विज्ञान मेला, प्रश्न मंच, प्रश्नोत्तरी, पठन- कौशल आदि में जिला तक कई बार प्रतिनिधित्व किए हैं।आगे और भी बहुत कुछ अलग और बेहतर करने की उनकी योजना है ,जिसमें निश्चित ही वो सफल होंगे। समुदाय और पालकों को उनके साथ मिलकर शाला विकास का अभियान चलाना चाहिए।
इस अवसर पर संकुल शैक्षिक समन्वयक अरकार श्री भूषण लाल माला जी का तथा विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय से कम्प्यूटर ऑफ़रेटर श्री नंदकिशोर सिन्हा जी को शाला विकास में योगदान के लिये भी प्रतीक चिह्न व अभिनंदन -पत्र,साल आदि से स्वागत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री जगजीवन राम साहू जी के निर्देशन में अतिथियों के सम्मुख छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।अतिथियों ने बच्चों को पुरुस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
समस्त आगंतुकों को साल -श्रीफल प्रतीक चिन्ह, अभिनंदन -पत्र इत्यादि भेंटकर विदाई दी गयी।
विद्यार्थियों के लिये खीर -पूड़ी ,भजिया इत्यादि की व्यवस्था दोनों महिला स्वसहायता समूह (मध्यान्ह भोजन संचालन समूह)द्वारा की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत- भिरई के सरपंच श्री वीरेंद्र कुमार ठाकुर ने भी आगे निकट भविष्य में न्योता भोजन अपने सौजन्य से देने की घोषणा की । पूर्व माध्यमिक शाला भिरई के मध्यान्ह भोजन संचालन महिला स्व-सहायता समूह द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक के विद्यार्थियों के न्योता भोजन के लिये राशि भी जमा की गई।
पी श्री स्कूल के शिक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह ने अंगना म शिक्षा ,लईका मंडई कार्यक्रम का सफल संचालन किया।साथ ही पी एम श्री स्कूल शिक्षक श्री मुकेश कुमार साहू ने एफ एल एन वार्षिक आयोजन का संचालन किया ।
आभार भाषण पी एम श्री स्कूल शिक्षक श्री जी एल साहू जी ने प्रस्तुत किया।
ग्रीन स्टूडेंट क्लब, बाल -केबिनेट, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा समिति, शाला स्वास्थ्य समिति,शाला स्वच्छता समिति, माता उन्मुखीकरण के द्वारा भी समस्त आयोजनों में सक्रिय सहभागिता प्रदान की गई।
अंत मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।