A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

रेलवे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा द्वारा समर कैंप का शुभारंभ टी ज्योति पार्षद के मुख्य आतिथ्य में किया

दल्लीराजहरा। रेल विभाग द्वारा आयोजित समर कैंप वार्ड नं 26 रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे इंस्टीट्यूट में आज 1 मई को समर कैंप 02 का शुभारंभ टी ज्योति पार्षद,SI रमेश चंद्र शर्मा व विजय सिंह सब इंस्पेक्टर के द्वारा शुभारंभ किया गया।

गत वर्ष भी रेलवे इंस्टीट्यूट में एक महीने समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमे 250 बच्चे निशुल्क समर कैंप में होने वाली खेल, संगीत व अन्य विधाओं का भरपूर लाभ प्राप्त किया। आज एडवर्ड स्टीफन द्वारा कार्यक्रम का संचालन व शुभारंभ रेलवे इंस्टीट्यूट के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।

रेलवे SI रमेश चंद्र शर्मा द्वारा कहा गया की समर कैंप से बच्चो को बहुत फायदा मिलेगा, बच्चे इससे खेल के साथ साथ संस्कार भी सीखेंगे।

टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया की खेल बच्चो के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है स्कूल के छुट्टियां होते ही बच्चे मोबाईल में व्यस्त हो जाते है जिससे माता पिता भी परेशान रहते है समर कैंप से बच्चो में भी बहुत फर्क दिखेगा जिससे बच्चे का दिनचर्या भी सही रहेगा। इसलिए सभी बच्चे को अवश्य ही इसका लाभ लेना चाहिए।

रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष संतोष डडसेना, सह सचिव एडवर्ड स्टीफन, सचिव टी रमना राव, कोषाध्यक्ष धनसिंह ध्रुव, अरूण कुमार,बसंत कुमार, कुशाल सिंह, दीपक कुमार, मुकेश साहू,काकू रंधावा, परमेश्वर डहरवाल, मोहम्मद फारुख, संजय पाल, मोहम्मद फिरोज, मुक्कू, darro, शशि मंडावी,खेमवती साहू का योगदान रहता है। सभी ट्रेनर व इंस्टीट्यूट के पदाधिकारीयों को टी शर्ट, केप, सिटी व हैकी दिया गया। कार्यक्रम के संचालन एडवर्ड स्टीफन द्वारा किया गया व कल से बच्चो को प्रातः 5 30 से 8 am तक समर कैंप लगाया जाएगा, आज 120 बच्चो का पंजीयन हुआ,खेल पश्चात् अंत में बच्चो को केला व अन्य पौष्टिक आहार दिया जायेगा।

You cannot copy content of this page