प्रतिभा त्रिपाठी शिक्षिका ने अपने जन्मदिवस पर शाला में कराया न्योता भोज

बालोद। विकासखंड गुन्डरदेही के माध्यमिक शाला गोडेला संकुल देवरी द की शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी ने अपने जन्मदिवस पर न्योता भोज का आयोजन किया

व प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को पेंसिल किट का वितरण किया गया। जिसमें माध्यमिक व प्राथमिक शाला गोडेला के 136 बच्चों ने न्योता भोज का आनंद उठाया। न्योता भोज में बच्चों को केला, अंगूर व मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर शाला के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे व प्रधानपाठक रमेश कुमार हिरवानी

व स्टाफ शाला के द्वारा प्रतिभा के दीघार्यु की कामना की गई। सरकार की इस महती योजना से स्कूलों में न्योता भोज का आयोजन किया गया।

जिसमें कोई भी दानदाता अपनी इच्छानुसार बच्चों को किसी ‌खास मौके पर भोज का आयोजन कर सकते हैं।

यह बच्चों का अतिरिक्त पोषण आहार है।

You cannot copy content of this page