परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम,कन्या पूर्व मा शाला डौण्डीलोहारा के प्रांगण मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधा संवाद का प्रसारण वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पालकों एवं शिक्षकों के साथ विद्याथियों ने देखी
बालोद। परीक्षा में चर्चा 2024 प्रधान मंत्री भारत सरकार का परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्कूली बच्चो शिक्षको और अभिभावको के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने एवं विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर होने वाले तनाव को दूर करने के लिये सीधा संवाद का प्रसारण विकास खण्ड स्तर पर शास कन्या पूर्व मा शाला डौण्डी लोहारा के प्रागण में किया गया, जिसमे विकासखंड मुख्यालय के विभिन्न स्कूलो के लगभग 450 विधार्थियों ने हिस्सा लिया लगभग 55 अभिभावको व 50 शिक्षको ने इस कार्यक्रम में शामिल हुये।
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपर पंचायत उपाध्यक्ष पोषण बनपेला, सासंद प्रतिनिधि संदीप जैन, जसराज शर्मा जिला कार्यकरणी उपाध्यक्ष, महावीर कलहारी जिला उपाध्यक्ष के कर कमलो द्वारा किया गया।
प्रधान मंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा के दौरान सोशल मिडिया और तकनीक पर निर्भरता के दुषप्रभाव से कैसे बचे, छात्रों ,अभिभावको और शिक्षको का संबंध, शारीरिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना, लिख कर अभ्यास करने पर जोर दिया, समय प्रबंधन हेतु जागरुक रहना, जीवन में प्रतिस्पर्धा का होना भी जरूरी आदि बिन्दुओं पर व मान. प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी सी, संकुल समन्वयक समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओ का सहयोग रहा।