राजहरा में शराब बेचने वाली महिला सहित दो गिरफ्तार

बालोद। थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा टाउन में अवैध रूपये से शराब विक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द कार्यवाही किया गया।

जिसमें आरोपिया नेमिन बाई साहू पति स्व. संतराम साहू उम्र 49 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 17 कोण्डे पावर हाउस राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल वार्ड क्रमांक 15 राजहरा आरोपिया के होटल में अधिक मात्रा मे शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपिया के कब्जे से एक प्लास्टिक के बोरी में रखे 32 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560 रूपये एवं बिक्री रकम 2850 रूपये जुमला कीमती 5410 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। इसी तरह आरोपी प्रमोद विश्वकर्मा पिता शंकर विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 04 टेबलर सेट राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल आईटीआई राजहरा के पास अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री हेतु परिवहन पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक काला रंग के थैला में रखे 31 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.580 बल्क लीटर कीमती 2480 रूपये एवं बिना नम्बर की स्कूटी मोटर सायकल कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 22,480 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

You cannot copy content of this page