महाविद्यालय जालबांधा में मनाया गया सविंधान दिवस
राजनांदगाव। शासकीय नवीन महाविद्यालय जालबांधा में सविंधान दिवस पर प्रभारी प्राचार्य श्री संजय देवांगन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री देवांगन जी ने संविधान के गठन तथा महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाने के औचित्य के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों एवं संस्कारों के बारे मे बतलाते हुए अच्छे इंसान बनने के लिए अभिप्रेरित किये। राजनीति विज्ञान के अतिथि व्याख्याता नीरज पाण्डेय ने संविधान के अनुच्छेद,भाग एवं अनुसूची के बारे में विस्तार से वर्णन किया। अतिथि व्याख्याता रितेश बंजारे जी ने संविधान के इतिहास के बारे में विस्तृत वर्णन किये। आभार प्रदर्शन श्रीमती मोनिका मेहनोत व कार्यक्रम का संचालन नीरज पाण्डेय ने किया। वहीं विकास, मोहित, डाकेश्वरी एवं पायल बंजारे सहित विभिन्न विद्यार्थियों ने भी संविधान के संबंध में अपने- अपने विचार व्यक्त किया। महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य संविधान दिवस की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए तरह-तरह के एवं आकर्षक रंगोली बनाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता पूजा देवांगन,आशीष बेरा,कमलेश चेलक,हिरेंद्र साहू,महेश साहू,ममता वर्मा एवं भारती साहू सहित 50 विद्यार्थी उपस्थित थे।