चुनाव से लौट रही बस ने पिकअप को मारी टक्कर, छट्ठी कार्यक्रम में जा रहे विश्वकर्मा परिवार के 10 ग्रामीण हुए घायल

बालोद/ डौंडी लोहारा। डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र में ग्राम सोरली के बस स्टैंड के पास एक अज्ञात बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। बस चालक वाहन सहित फरार हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए इस घटना में राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ के पास आरगांव के रहने वाले विश्वकर्मा परिवार के 10 लोग घायल हो गए। जो सभी छठ्ठी कार्यक्रम में डोंडी जा रहे थे। घायलों का कहना है कि जिस बस ने टक्कर मारी वह चुनावी बस थी। टक्कर मारते ही मौके से बस चालक बस सहित फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद संजीवनी 108 लोहारा से ईएमटी मनीषा साहू और पायलेट ओम प्रकाश साहू मौके पर पहुंचे और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। 10 में से चार लोगों को सामान्य चोट आई है। वही जिन्हें ज्यादा चोट आई है उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। घायलों में चालक द्वारका साहू 43 वर्ष, 32 वर्ष की पिंकी विश्वकर्मा, 35 वर्षीया रूखमणी बाई, 50 वर्षीया उमाबाई, 60 वर्षी अनुसुइया बाई, 14 वर्ष का चेतन आदि शामिल है।

You cannot copy content of this page