Thu. Sep 19th, 2024

कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में लोकेश्वरी साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत डौंडीलोहारा को मिली करोड़ों की सौगात, विकास भेड़िया ने किया लोकार्पण और भूमि पूजन

बालोद। लोहारा नगर पंचायत में करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण हुआ। कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के संरक्षण और मार्गदर्शन से उक्त कार्यों की स्वीकृति मिली है। नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू लगातार नगर के विकास को लेकर सजग रही है। जिसका परिणाम करोड़ों के विकास कार्य के रूप में सामने आया है।

लोकार्पण भूमिपूजन अवसर पर लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अगुवाई एवं अध्यक्षता में विकास भेड़िया जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल कांग्रेस के मुख्य आतिथ्य में और भोला देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड बालोद , अनिल लोढ़ा मंत्री प्रतिनिधि विद्या शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा झूमुख लाल कोसमा सभापति लोक निर्माण विभाग , नारायण सिंह सिन्हा पार्षद, कंवर समाज अध्यक्ष सुमन कंवर अंबेडकर बौद्ध महासभा अध्यक्ष दिलीप मेश्राम हवा समाज अध्यक्ष ईनम सिंह ठाकुर हस्तीमल सांखला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद जन भागीदारी अध्यक्ष महाविद्यालय प्रकाश शर्मा साला प्रबंधन समिति अध्यक्ष फरीद सिद्दीकी शैल टांक तुलसी सारंगपुरे गोपी साहू , ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रजापति और नगर पंचायत के समस्त पार्षद गणों के विशेष आतिथ्य में एक करोड़ 70 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम गरिमामय समारोह में संपन्न हुआ।

ये कार्य हैं शामिल

लोकार्पण भूमि पूजन कार्यक्रम में आत्मानंद स्कूल, बालक हायर सेकेंडरी स्कूल, स्कूल मैदान, कन्या मिडिल स्कूल, बालक प्राथमिक शाला में प्रार्थना सेड, 99 लाख 75 हजार बौद्ध महासभा अंबेडकर भवन में मीटिंग हॉल 5 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 65 लाख 50000 के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ। जिसमें 37 लाख 50000 की लागत से नगर के पांच स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय, 18 लाख की लागत से नगर बोर खनन कार्य 5लाख की लागत से कंवर समाज भवन और 5 लाख की लागत से एक समाज भवन में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्यों का भूमि पूजन समस्त अतिथियों और गणमान्य नागरिकों सहित स्कूल के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राकेश प्रधान, पार्षद साथी शोहद्रा देवांगन अनीता साहू शोभा राजपूत नारायण सिंह सिन्हा ममता शर्मा दशोदा भुआर्य अशोक चनाप हिरई ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत अंडी, सुशीला अमरिया सरपंच ग्राम पंचायत बटेरा, डोमेश्वर देशमुख उपसरपंच बटेरा, विजय कुमार वैदे, स्कूल के प्रधान पाठक, प्राचार्य कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा विकास लोढ़ा युवा नेता कमलेश सिंह टांक सरोज पटेल गुलाब भंसाली राजकुमार रामटेक नगर पंचायत कर्मी राम यश पटेल प्रकाश कोसमा नीलकंठ पटेल राम गुलाल सिन्हा महिला समूह के बहनें सरिता यादव सभी समाज प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिसमें सर्वप्रथम स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत फिर शिलान्यास, भूमि पूजन लोकार्पण दीप प्रज्वलित उसके बाद रिबन काटकर प्रार्थना सेड का उद्घाटन विकास भेड़िया मुख्य अतिथि ने किया। लोकेश्वरी गोपी साहू की अध्यक्षता, भोला देशमुख अनिल लोढ़ा विद्या शर्मा के सानिध्य में आयोजन किया गया।

फिर सभी अतिथियों का मंच में आगमन अतिथियों का सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और समस्त स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया फिर कार्यक्रम मे अध्यक्ष ने उद्बोधन में नगर विकास के बारे में नागरिकों को अवगत कराया और पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की आम नागरिकों से अपील की। भोला देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर पुन कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही गई। मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा ने लोहारा विधानसभा क्षेत्र में अब तक के हुए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा विकास कार्यों के बारे में आम नागरिकों को अवगत कराते हुए पुनः मंत्री को विधायक बनाने की अपील की गई और सभी अतिथियों ने नगर पंचायत डौडी लोहारा को लोकार्पण भूमि पूजन के लिए बधाई दिए। मंच संचालन मोहित शिक्षक ग्राम पंचायत अंडी और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नगर पंचायत पीडब्ल्यूडी विभाग से पंकज चंद्राकर ने किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page