November 22, 2024

उज्ज्वला योजना में 600₹ में मिलेंगे अब सिलेंडर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू ने जताया मोदी सरकार का आभार

बालोद। उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत घटाए जाने पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दीपा साहू ने मोदी सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि बचत का ख्याल रखते हुए और महंगाई पर नियंत्रण करने में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दाम घटाना एक बड़ी राहत भरी खबर है। मोदी सरकार लगातार महिलाओं के हित में निर्णय ले रही है। कुछ दिन पहले नारी वंदन विधेयक भी पास हुआ था। इसके बाद अब गैस सिलेंडर में दाम में कटौती करके पूरे देश की महिलाओं को एक बड़ी राहत देकर किचन की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने की पहल की गई है। सरकार ने इस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है. इस तरह उज्ज्वला का गैस सिलेंडर अब लाभार्थियों को 600 रुपये में मिलेगा. अभी कुछ दिन पहले ही इसमें 100 रुपये की कटौती की गई थी जिसके बाद दाम 700 रुपये हुआ था. फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने उज्ज्वला गैस के सिलेंडर पर कुल सब्सिडी 300 रुपये तक देने का ऐलान किया. इसके साथ ही अब उज्ज्वला के गैस सिलेंडर का दाम एलपीजी प्राइज 600 रुपये हो गया है. त्योहारों से पहले और बढ़ती महंगाई को देखते हुए इसे बड़ा फैसला है।
दीपा साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, कि ”प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की थी। जिससे कीमत 1100 रुपये से घटकर 900 रुपये हो गई। उज्जवला योजना के लाभार्थी को 700 रुपये में रसोई गैस मिलने लगा था। अब उज्जवला योजना के लाभार्थी को 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी यानी उन्हें 600 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेंगे।” सितंबर में केंद्र सरकार ने न सिर्फ रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाए थे, बल्कि उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने की भी घोषणा की थी। इसके लिए सरकार 1,650 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया है। अगले तीन साल में महिलाओं को ये कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके बाद पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। इस योजना का मकसद गरीबों और निम्न आय वर्ग की महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर देना था। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन मिलता है। इसका लाभ केवल बीपीएल कार्डधारकों को ही मिलता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड होना आवश्यक है। साथ ही परिवार की आमदनी 27,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

You cannot copy content of this page