निर्वाचन संबंधी पोस्ट और भ्रामक खबरों पर रहेगी रैपिड रिस्पांस टीम टीम की नजर, बालोद में गठित की गई टीम

बालोद। भारत निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रसारित गलत एवं निराधार आक्षेपों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई हेतु रैपिड रिस्पांस मैकनिज्म समिति गठित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा द्वारा बालोद जिले में इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन तथा भारत निर्वाचन आयोग के संबंध में सोशल मीडिया, टीवी चैनलों, समाचार वेब पोर्टल एवं विभिन्न क्षेत्रीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित भ्रामक समाचार के विरूद्ध कार्रवाई हेतु जिला स्तर पर रैपिड रिस्पांस मैकनिज्म समिति( त्‍वरित प्रतिक्रिया नियामक सक्षम तंत्र) गठित की गई है। इस जिला स्तरीय समिति के द्वारा इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन तथा भारत निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रसारित एवं निराधार आक्षेपों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित भ्रामक समाचार का खण्डन मीडिया के माध्यमों से प्रकाशित कराने के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रतिवेदन भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस मैकनिज्म समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती इंदिरा तोमर को बनाया गया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही श्रीमती रश्मि वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्रीमती शीतल बंसल तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री चंदे्रश ठाकुर को रैपिड रिस्पांस मैकनिज्म समिति का सदस्य बनाया गया है।

You cannot copy content of this page