नाखून तक की कुर्बानी नहीं देने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं- चंद्रप्रभा सुधाकर
बालोद। बैरिकेड तोड़ना, पुलिस के साथ हाथापाई करना, उसके बाद भीड़ नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की कार्यवाही को भारतीय जनता पार्टी के लोग जलिया वाले बाग की घटना से तुलना कर रहे हैं जो कि सर्वथा निंदनीय है। आंदोलन के नाम पर गुंडागर्दी की जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता उनको प्रोत्साहित कर रहे हैं ।जो कि छत्तीसगढ़ के शांतिप्रिय संस्कृति के खिलाफ है। भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा घेराव पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जिस तरह से 15 साल छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का काम किए हैं। वैसे ही फिर से छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सफल नहीं होंगे। छत्तीसगढ़ की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गांव गरीब किसान मजदूर कर्मचारी सभी के साथ न्याय कर रही है और छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश बघेल के ऊपर भरोसा है आने वाले कल में भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही यदि इसी तरह के अराजकता पूर्ण आंदोलन की कोशिश करेंगे तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।