विधानसभा घेरने बालोद से भाजपा के हजारों कार्यकर्ता हितग्राही जाएंगे रायपुर – कृष्णकांत
राजधानी रायपुर में हुंकार भरने हजारों की संख्या में बालोद जिले से जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता व हितग्राही
बालोंद जिले से आवास से वंचित हितग्राही करेंगे विधानसभा का घेराव
बालोद।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश भर से लगभग 16 लाख से अधिक परिवार ऐसे हैं जिनका पिछले 4 वर्षों में आवास हेतु धनराशि का आवंटन होना था
परंतु छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा राज्यांश ना दिए जाने के कारण ऐसे सभी परिवार अपने स्वयं के पक्के मकान से वंचित होकर झोपड़ी नुमा घर में रहने मजबूर है 16 लाख आवास से वंचित हितग्राहियों के हक की लड़ाई को प्रदेश भर के भाजपा के कार्यकर्ता निरंतर लड़ रहे हैं चाहे ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन हो जिला मुख्यालय मे बड़ी आमसभा सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में वार्ड व बूथों तक भाजपा के कार्यकर्ता मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधानसभा स्तरीय सम्मेलनों के माध्यमों से बड़ी सभाएं कर राज्य सरकार को राज्यांश देने की मांग कर रहे हैं जिससे आम गरीब जनता को पक्का मकान मिल सके अब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेशभर से लाखों हितग्राही व भाजपा के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव कर रहे हैं जिसके अंतर्गत जिला भाजपा प्रभारी मधुसूदन यादव सह प्रभारी भोजराज नाग एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के आह्वान पर बालोद जिले के सभी 9 मंडलों से मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के निरंतर परिश्रम से हजारों की संख्या में 15 मार्च को विधानसभा का घेराव करने अनेकों बस व वाहनों से आवास से वंचित हितग्राही राजधानी रायपुर जाएंगे भाजपा द्वारा इसके लिए काफी दिनों से आयोजन किए जा रहे थे जिसके अंतर्गत प्रत्येक आवास से वंचित हितग्राहियों तक निमंत्रण पत्र गांव-गांव गली-गली में बैनर ,पोस्टर ,दिवाल लेखन के माध्यम से विधानसभा घेराव की वृहद तैयारी बालोद जिला द्वारा की गई भाजपा द्वारा इस आयोजन को सफल करने पूरी ताकत झोंकी जा रही है